अन लोक 5 – स्कूल खुले – पहले दिन छात्र संख्या बेहद कम

Share Now

थराली चमोली उत्तराखंड

थराली – प्रदेश भर में आज से हाई स्कूल और इंटर के छात्र छात्राओं के पठन पाठन का कार्य सुचारू कर लिया गया है , अनलॉक 5 में विद्यालयों को खोले जाने की इस प्रक्रिया में विद्यालयों में सेनेटाइजेसन करवाया गया जिसके बाद विद्यालय में प्रवेश से पहले छात्र छात्राओं की थर्मल स्कैनिंग की जा रही है छात्र छात्राओं का टेम्परेचर सही होने पर ही छात्र छात्राओं को कक्षाओं में बैठाया जा रहा है।

सोशल डिस्टनसिंग के साथ ही थराली विकासखण्ड के विद्यालयों में 10 वीं और 12 वी के छात्र छात्राओं की कक्षायें संचालित की जा रही है लेकिन विद्यालयों में आज स्कूल खुलने के पहले दिन बहुत कम छात्र संख्या देखने को मिली ,कुल छात्र संख्या के सापेक्ष आज पहले दिन कतिपय विद्यालयों में कुछ कक्षाओं में छात्र संख्या शून्य भी रही
थराली के आदर्श इंटर कालेज में जहां हाई स्कूल में कुल 45 छात्रों के सापेक्ष 28 छात्र ही उपस्थित रहे वहीं इंटरमीडिएट में कला संकाय में 24 छात्रों में से केवल 2 छात्र ही विद्यालय पहुंचे वहीं विज्ञान वर्ग में 22 छात्रों में से एक भी छात्र विद्यालय नही पहुंचा
इसी तरह थराली के ही नजदीकी कन्या इंटर कालेज में 10 वी कक्षा में 44 छात्राओं में से महज 24 और इंटरमीडिएट में 48 छात्राओं के सापेक्ष सिर्फ 12 ही छात्राओं की उपस्थिति रही ,थराली तहसील के काखडा विद्यालय में दसवीं कक्षा में 19 छात्रों के सापेक्ष महज 10 बच्चे उपस्थित रहे वहीं राजकीय इंटर कॉलेज तलवाड़ी में दसवीं में 43 बच्चो में से 23 इंटरमीडिएट में विज्ञान वर्ग में 22 में से 19 ओर कला वर्ग में 22 में से महज 5 बच्चो की ही उपस्थिति दर्ज की गई
इस तरह कहा जा सकता है कि कोरोना संक्रमण के बीच विद्यालयों को खोला तो गया है।

लेकिन विद्यालयों में छात्र छात्राओं की कम संख्या बताती है कि अभी भी छात्र और अभिभावक कोरोना संक्रमण के बीच अपने बच्चो को विद्यालय नही भेज रहे हैं हालांकि आज विद्यालयों को खोले जाने का पहला दिन था आज छात्रों की न्यून उपस्थिति के पीछे की एक वजह विद्यालयों को खोले जाने का असमंजस भी हो सकता है हालांकि विद्यालयों के प्रधानाचार्यो की माने तो विषयाध्यापकों द्वारा प्रत्येक छात्र तक व्हाट्सएप ग्रुपो के माध्यम से भी आज से विद्यालय खुलने की सूचना दी जा चुकी थी

Byte-रेखा बड़वाल प्रधानाचार्य राजकीय बालिका इंटर कॉलेज थराली

Byte- माहेश्वर पिमोली प्रभारी प्रधानाचार्य आदर्श इंटर कॉलेज थराली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!