थाना रायपुर मालदेवता क्षेत्र में नदी किनारे घूम रहे हुड़दंगियों के विरुद्ध पीएसी बल को साथ लेकर की गई कार्रवाई
देहरादून मे पुलिस अधिकारियों के द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में अपराध नियन्त्रण हेतु अनावश्यक रूप से घूमने वाले व्यक्तियों, नशा करने वालो व नशा किये जाने वाले स्थानों ,शराब बिक्री पर रोक लगाने के संबंध मे अभियान चलाने व आदेशों का पालन न करने पर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गए हैं । इसी कड़ी मे थानाध्यक्ष रायपुर को रायपुर के मालदेवता क्षेत्र मे नौजवानो के ग्रुप महिलाओ के साथ हुड़दंग मचा रहे थे । सूचना मिलने पर थाने की पुलिस ने पीएसी बल के साथ मौके पर पहुच कर वहाँ मौजूद हुड़दंगियों को चौकी मालदेवता लाया । इस दौरान पुलिस ने उन्हे वहाँ पुलिस के सूचना पट मे लिखी गई बातों पर अमल नहीं करने को लेकर खूब लताड़ा । पूरी कार्यवाही के दौरान 40 युवको के विरुद्ध 81 पुलिस अधिनियम की कार्यवाही की गयी तथा 04 वाहनो का mv act मे चालान किया गया। ।