पूर्व सीएम का डेनिश शराब को अमृत बताना दुर्भाग्यपूर्ण: चौहान

Share Now

देहरादून। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और  पूर्व सीएम हरीश रावत का डेनिस शराब को अमृत बताना दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि लग रहा है कि उन पर उम्र का असर पड़ने लगा है। उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल में जब यह शराब लॉन्च हुई तो इसके सहारे बड़े घोटाले की बात सामने आयी थी। उन्होंने कहा कि देव भूमि,सनातन परम्परा या किसी भी धर्म में शराब कभी भी अमृत नहीं  हो सकती है।

उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार पर ज्ञान बांटने के बजाय यह बताना चाहिए कि तब वह आंख बंद करने की नौटंकी क्यों कर रहे थे। वह लूट की छूट दे रहे थे, लेकिन उनकी प्रताड़ना से तंग आकर लोगों ने पार्टी को ही तिलांजलि  दे दी। कांग्रेस विपक्ष की रचनात्मक भूमिका के बजाय अन्तर्कलह में ही समय जाया करती रही और जनता की आवाज नहीं बन सकी। श्री चौहान ने कहा कि  कांग्रेस में अब नया ट्रेंड भी शुरू हो गया है कि जितने गुट बने तो सबको रेवड़ियां बाँट दो। वर्तमान में कांग्रेस में 5 अध्यक्ष है और हर इलाके में रसुखदारो को इलाके सौंपे गए हैं।  पार्टी को जन हित और जनता से कोई मतलब नहीं है। अब चुनाव नजदीक है तो कांग्रेस नेता बयानबाजी के सहारे सुर्खियाँ बटोरने की कोशिशे कर रही है और इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!