ऋषिकेश। पौड़ी जिले में ऋषिकेश के पास लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्र में सोमवार को खाई में युवती का शव मिला है। शव काफी दिन पुराना लग रहा है। खाई से शव को निकालने के लिए एसडीआरएफ की मदद ली गई। पुलिस ने आसपास के लोगांे से शव की शिनाख्त के प्रयास किए किन्तु अब तक मृतका की पहचान नही हो पाई।
नीलकंठ चौकी प्रभारी दिनेश कुमार के मुताबिक पुलिस को खैरखाल के पास खाई में युवती का शव पड़े होने की सूचना मिली थी। इसके बाद वे टीम के साथ मौके पर पहुंचे। खाई काफी गहरी थी, इसीलिए वे टीम के साथ खाई में नीचे नहीं जा पाए। इसीलिए मामले की जानकारी लक्ष्मण झूला थाने के प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह कुंवर को दी गई। प्रभारी निरीक्षक घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि खाई करीब 50 मीटर गहरी है। इसीलिए नीचे जाकर शव को लाना काफी मुश्किल था। ऐसे में एसडीआरएफ की मदद ली गई। एसडीआरएफ की टीम ने शव को खाई से बाहर निकाला। मृतक की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है। शव को आगे की कार्यवाही के लिए मोर्चरी में रखवा दिया है।