बिना भुगतान मजदूरो ने रोका काम – आम आदमी पार्टी ने सुनाई खरी खोटी

Share Now

काशी पुर : बड़ी मुक्सिलो के बाद सुरु हुए फ्लाई ओवर निर्माण में जान बुझ कर की जा रही लेट लतीफी से तो आम लोग परेसान थे ही, बीते रोज जब भुगतान नहीं किये जाने से परेसान पेटी ठेकेदार ने काम बंद कर दिया तो आम आदमी पार्टी के कार्यकर्त्ता ने कार्यदायी संस्था के कार्यालय में घुसकर अधिकारियो को खूब खरी खोटी सुनाई | तीखी बहस के बाद ठेकेदार को भुगतान और काम फिर से सुरु होने का आश्वासन मिल गया है |

लगातार विवादों से घिरे काशीपुर फ्लाईओवर निर्माण शुरू होने से लेकर चार सालों में कई बार इसके डिजाइन में बदलाव किये जा चुके है तो कई बार रेट रिवाइज हुए है, ऐसे में जहाँ निर्माण में देरी से स्थानीय लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है वही अब कार्यदायी एजेंसी द्वारा लंबे समय से ठेकेदारों के भुकतान न करने से मजदूर भुखमरी की कगार पर पहुच गए हैं। जिसके चलते बुधवार को मजदूर ठेकेदार सहित आम आदमी पार्टी नेता दीपक बाली के नेतृत्व में निर्माण एजेंसी के कार्यालय पहुँचे जहाँ जमकर हंगामा हुआ। कार्यदायी एजेंसी द्वारा कार्यों में देरी करने और ठेकेदारों के भुकतान में देरी को लेकर आप नेता जमकर भड़के और अधिकारियों को जमकर खरी खोटी सुनाई। जिसके बाद एक सप्ताह में भुकतान का अस्वासन देने और अधूरे कार्य को पूर्ण करने के निर्णय पर किसी तरह से मामला शांत किया गया। आप नेता दीपक बाली ने कहा कि यदि दिए गए अस्वासन पर कार्य नही हुए तो उग्र आंदोलन किया जाएगा, जबकि कार्यदायी एजेंसी केअशिकारियों ने कहा कि जल्द ही लंबित मामले का निस्तारण किया जाएगा।

– दीपक बाली…….प्रदेश उपाध्यक्ष आप पार्टी

सत्येन्द्र सिंह……..इंजीनियर कार्यदायी एजेंसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!