ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पर हमले को लेकर यूपी पुलिस मे पत्रकारो को जानकारी दी है ।पिलखुवा के पास हुए हमले को लेकर ओवैसी ने ट्वीट किया. उन्होंने लिखा- ‘कुछ देर पहले छिजारसी टोल गेट पर मेरी गाड़ी पर गोलियां चलाई गयी. 4 राउंड फ़ायर हुए. 3-4 लोग थे, सब के सब भाग गए और हथियार वहीं छोड़ गए. मेरी गाड़ी पंक्चर हो गयी, लेकिन मैं दूसरी गाड़ी में बैठ कर वहाँ से निकल गया. हम सब महफ़ूज़ हैं.
समाचार एजेंसी ANI के अनुसार ओवैसी ने कहा- मैं मेरठ स्थित किठौर में एक चुनावी कार्यक्रम के बाद दिल्ली के लिए जा रहा था. छिजारसी टोल प्लाजा के पास 2 लोगों ने मेरी गाड़ी पर 3-4 राउंड गोलियां चलाईं; वे कुल 3-4 लोग थे. मेरे गाड़ी के टायर पंक्चर हो गए, मैं दूसरी गाड़ी से निकला.’
सांसद ओवैसी पर हुए हमले पर जानकारी देते हुए पुलिस की तरफ अपडेट सामने आया है । एडीजी कानून व्यवस्था – यूपी, प्रशांत कुमार ने हापुड़ जिले में फायरिंग की घटना के बारे में अपडेट देते हुए मीडिया को बताया कि धर्म विशेष के लोगो पर अभद्र टिप्पणी करने और वर्ष 2013-14 मे अयोध्या राम मंदिर पर की गई टिप्पणी से नाराज होकर आरोपियों ने इस घटना को अंजाम दिया है । उन्होने बताया की दो लोगो को घटना मे प्रयुक्त असलाह के साथ गिरफ्तार किया गया है साथ ही घटना मे प्रयोग की गई आलतो कार को भी बरामद कर लिया है