उत्तराखण्ड दृढ़ता पूर्वक विकास के रास्ते पर आगे बढ़ा रहाः विधानसभा अध्यक्ष

Share Now

गैरसैंण। उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण के भराड़ीसैंण विधान सभा परिसर में राज्य स्थापना दिवस की 22वीं वर्षगांठ पूरी गरिमा एवं हर्षाेल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आईटीबीपी, पुलिस के जवानों द्वारा आयोजित रैतिक परेड को सलामी दीद्य इस मौके पर उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने शहीद राज्य आंदोलनकारियों को नमन करते हुए प्रदेशवासियों को राज्य स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी। इस अवसर कर्णप्रयाग विधायक अनिल नौटियाल एवं रुद्रप्रयाग विधायक भरत चौधरी सहित सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।
भराड़ीसैंण विधान सभा परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों एवं सांस्कृतिक दलों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर विभागों द्वारा हस्तशिल्प, हथकरघा, स्थानीय उत्पाद एवं विभिन्न योजनाओं का लाभ वितरण हेतु स्टॉल भी लगाए गए। मुख्यमंत्री ने करोड़ों की योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास कियाद्य इस मौके पर उत्कृष्ट व सराहनीय सेवा देने वाले पुलिस के जवानों को सम्मानित किया गया। वहीं उत्तराखंड राज्य के आंदोलनकारियों को भी मुख्यमंत्री एवं विधानसभा अध्यक्ष द्वारा शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गयाद्य
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि 22 साल के सफर में उत्तराखंड ने सफलता के कई मुकाम हासिल किए। कई चुनौतियों का सामना किया। कुछ में सफलता हाथ लगी और कुछ में जूझने, संघर्ष करने, नई राह तलाश करने का दौर जारी है। विधान सभा अध्यक्ष ने कहा कि राज्य निर्माण से लेकर उत्तराखण्ड दृढ़ता पूर्वक विकास के रास्ते पर कदम आगे बढ़ा रहा है। यह उत्तराखण्ड वासियों के दृढ़ संकल्प का ही परिणाम है जल्दी ही हमारा प्रदेश विकास के नए-नए सोपान तय करेगा। उन्होंने कहा की हमें प्रदेश के लिए जीना है, काम करना है, इस भावना के साथ किये गये छोटे-छोटे प्रयास भी बड़े नतीजे ला सकते हैं। उन्होंने कहा कि निष्ठा और ईमानदारी के साथ रोज के कामकाज करते हुए भी प्रत्येक व्यक्ति राज्य की उन्नति में योगदान दे सकता है।
विधानसभा अध्यक्ष ने परेड की कमान संभाल रही पुलिस उपाधीक्षक नताशा सिंह की सराहना करते हुए कहा की आज महिलाएं प्रत्येक क्षेत्र में देश का नेतृत्व कर रही है। उन्होंने कहा की केंद्र व राज्य सरकार महिला सशक्तिकरण की दिशा में अभूतपूर्व कार्य कर रही हैद्य उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त करते हुए कहा की देश एवं प्रदेश में महिलाओं की भागीदारी बढ़ रही है, महिलाएं समूह के माध्यम से आत्मनिर्भर एवं सशक्त बन रही हैं। विधानसभा अध्यक्ष ने इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित सभी महिला समूहों को अध्यक्ष विवेकाधीन कोष से प्रोत्साहन राशि के रूप में 5-5 हजार रूपए देने की घोषणा भी कीद्य विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि राज्य में पलायन को रोकने के लिए प्रभावी योजनाओं का क्रियान्वयन होने से रोजगार के नए अवसर युवाओं को पैदा होंगेद्य उन्होंने कहा कि प्रदेश में पर्यटन एवं उद्योगों की अपार क्षमताएं हैं जो कि प्रदेश के विकास में मील के पत्थर साबित हो रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!