कोतवाली विकासनगर
देसी तमंचा 315 बोर मय जिन्दा कारतूस व 01 अदद खुंखरी के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार ।
उत्तरप्रदेश से उत्तराखंड के विभन्न जिलों मे अपराध करने के उद्देश से तमंचा और खूंखरी के साथ घूम रहे आरोपियों को देहरादून की पुलिस ने विकासनगर मे धर दबोचा । दरअसल उत्तरप्रदेश मे योगी बाबा के खौफ से अपराधी अब पास – पड़ोस के जिलों मे दस्तक देने लगे है, वही पड़ोसी प्रदेश से सबक लेकर उत्तराखंड की पुलिस ने भी अपनी कार्य शैली मे पैनापन लाते हुए अपराधियों के धरपकड़ के इंतजाम पुख्ता कर लिए है ।
जनपद मे अवैध शस्त्र रखने/तस्करी एवं बिक्री करने वाले असामाजिक तत्वों के विरूद्व अभियान के अंतर्गत दौराने चैकिंग मुखबिर की सूचना पर दिनांक 21-04-2022 की रात्रि को अभियुक्त 1. आदित्य कुमार पुत्र इंद्रजीत निवासी शादीपुर चौराहा जिला फतेहपुर उत्तर प्रदेश उम्र 22 वर्ष को एक देसी तमंचा 315 बोर मय एक जिन्दा कारतूस के तथा अभियुक्त 2. हेमंत अत्रि पुत्र सुरेश कुमार निवासी फरीदाबाद हरियाणा उम्र 24 वर्ष को 01 अदद नजायज खुखरी के साथ गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगण के विरूद्ध कोतवाली विकासनगर में आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया । अभियुक्तगण के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है , अभियुक्तगणों को आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
