देहरादून। उत्तराखंड सरकार अनलॉक के चैथे चरण में अब जल्द ही अंतरराज्यीय बस सेवाओं का संचालन शुरू करने की तैयारी कर रही है। यानी उत्तराखंड परिवहन निगम की बसें जल्द ही उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पंजाब, राजस्थान, हिमाचल व हरियाणा जैसे अन्य प्रदेशों में जा सकेंगी, जबकि इसी क्रम में पूर्व की तरह बाहरी राज्यों की बसें भी उत्तराखंड राज्य में आ सकेंगी।
वैश्विक महामारी कोरोना के चलते पिछले 6 माह के अधिक समय से न तो उत्तराखंड परिवहन निगम बसें राज्य से बाहर जा पा रही थीं और न ही अन्य राज्यों की बसें राज्य में आ रही थीं। हालांकि, कुछ समय से उत्तराखंड के बॉर्डर क्षेत्र में उत्तर प्रदेश की बसें सवारियों को लाकर छोड़ रही थीं। ऐसे में लंबे समय से अंतरराज्यीय बसों के संचालन की मांग चल रही थी, जिसे जल्द ही पूरा किया जा सकता है।