विधान सभा चुनाव से पूर्व बेरोजगारो की तादाद कम करने के साथ रोजगार देने के सरकारी आंकड़ो मे उछाल देने के लिए एसआईएस कंपनी के माध्यम से सभी जिलो से सुरक्षा गार्ड और सुपर वाईजर की भर्ती के लिए ब्लोकवार तिथिया घोषित की गयी है | शारीरिक मानदंड पूर्ण करने वाले अभ्यर्थियो को देहरादून मे एक महीने की ट्रेनिंग के बाद 12 से 14 हजार रुपये प्रति माहिने के वेतन पर नौकरी दी जाएगी | उत्तरकाशी के डीएम ने बताया कि सुरक्षा जवान हेतु 250 पद निर्धारित हैं l सुरक्षा सुपरवाइजर,फायरमैन पद के लिए 15 पद निर्धारित है l
जिले के बेरोजगार युवाओं एवं प्रवासी मजदूरों को रोजगार से जोड़ने हेतु विकासखंडों में भर्ती शिविर का आयोजन किया जाएगा l मुख्य विकास अधिकारी श्री गौरव कुमार ने ब्लॉक स्तर पर आयोजित शिविर की तिथियां निर्धारित की है । भर्ती अधिकारी प्रेम प्रकाश द्वारा अवगत कराया कि एस.आई.एस. इंडिया लिमिटेड भारत की बहुराष्ट्रीय कंपनी है l जो सुरक्षा प्रदान करने का कार्य पूरे भारत वर्ष व देश – विदेशों में कर रही है l इस शिविर में सुरक्षा जवान की नियुक्ति की जाएगी l शिविर का आयोजन कोविड-19 के प्रावधानों सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क आदि प्रयोग के साथ किया जाना अनिवार्य है l
विकासखंड मुख्यालयों पर तिथि आयोजित शिविर के पूर्ण विवरण अनुसार तिथियां ब्लॉक स्तर पर निर्धारित की गई है l जिसमें
27 अक्टूबर 2021 विकासखंड भटवाड़ी 28 अक्टूबर डुंडा, 29 अक्टूबर चिन्यालीसौड़, 30 अक्टूबर मोरी, 1 नवंबर पुरोला, 2 नवंबर नौगांव को इन तिथियों में भर्ती शिविर का आयोजन किया जाएगा l
इन शिविरों के सफल आयोजन के लिए मुख्य विकास अधिकारी ने सभी विकासखंड अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वह अपेक्षित सहयोग प्रदान करेंगे तथा एसआईएस के डिप्टी कमांडेंट रामकृष्ण व भर्ती अधिकारी प्रेम प्रकाश द्वारा आयोजन को लेकर अपेक्षाओं के अनुरूप अपना सहयोगात्मक योगदान देंगे l
सुरक्षा जवान हेतु 250 पद निर्धारित हैं l सुरक्षा सुपरवाइजर,फायरमैन पद के लिए 15 पद निर्धारित है l जिसके लिए ध्यान रहे कि शारीरिक मापदंड जिसमें लंबाई 168 सेमी. ,उम्र 21 से 36 वर्ष वजन 56 से 90 किलोग्राम के अनुरूप होना चाहिए l तथा योग्यता हाईस्कूल पास जिसमें इच्छुक उम्मीदवार उक्त निर्धारित तिथियों में अपनी सुविधानुसार संबंधित ब्लाकों में निर्धारित शिविरों में भर्ती हेतु प्रतिभाग कर सकते हैं l मापदंड पास हो जाने के उपरांत चयनित अभ्यर्थी को पंजीकरण ₹350 जमा करने होगें l
चयनित अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण अथवा ट्रेनिंग के लिए रीजनल ट्रेनिंग सेंटर देहरादून भेजा जाएगा l जिसमें 1 माह का प्रशिक्षण के तदुपरांत उन्हें तैनाती स्थलों पर सुरक्षा के कार्य में औद्योगिक क्षेत्र में स्थाई तैनाती दी जाएगी l शुरूआत में वेतनमान ₹12000 से ₹14000 के बीच होगा l इसके अलावा पी०एफ०, ई०एस०आई० द्वारा मेडिकल ग्रेजुएटी, बोनस, पेंशन 02 बच्चों की पढ़ाई (द इंडियन पब्लिक स्कूल देहरादून)व 65 वर्ष तक स्थाई नियुक्ति आदि की सुविधा दी जाएगी l उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए निम्न दूरभाष नम्बरों 9917529293,8318020726 पर सम्पर्क स्थापित कर सकते है l किसी भी ब्लॉक के अभ्यर्थी जनपद के किसी भी विकास खंड में आवेदन कर सकते है l