उत्तरकाशी : सड़क हादसे मे 5 घायल

Share Now

उत्तरकाशी

धरासु यमनोत्री मोटर मार्ग के लिंक मार्ग कल्याणी – मालना -पटारा  सड़क पर एक वाहन संख्या UK 07 DW 6717      दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें 5 लोग सवार थे जिन्हें उपचार हेतु 108 एंबुलेंस के माध्यम से सीएससी चिन्यालीसौड़ भेजा गया है। कार सवार मे 1 वाहन चालक केशर चंद रमोला 2 शैला देवी    3  गीता देवी     4 अक्षित    5  आराध्या ग्राम मसून तहसील डुण्डा जनपद उत्तरकाशी सवार थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!