नागुण चिन्यालीसौड़ के पास एक बाइक और बस की आपस में भिड़ंत हो गई है जिसमें बाइक सवार एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई है तथा 2 लोग घायल हैं, जिन्हें सीएससी चिन्यालीसौड़ में लाया गया है।
टिहरी जिले की सीमा पर नगुन के पास एक बाइक पर तीन युवक अजय पाल, दीपक नेगी और मोहित सिंह सवार होकर जा रहे थे कि पास से गुजर रही बस संख्या यूके 07 pc 0853 की चपेट में आ गए । बाइक को मोहित सिंह चला रहा था, हादसे में दीपक नेगी पुत्र रणवीर नेगी ग्राम भाल पोस्ट पाटल जिला टिहरी गढ़वाल की मौके पर मौत हो गई, जबकि अजयपाल सिंह और मोहित सिंह सामान्य घायल है जिनकी स्थिति अब सामान्य बताई जा रही है।थाना प्रभारी धरासू समीप पांडे ने बताया कि मामला टिहरी के राजस्व इलाके का है पर मौके की नजाकत को समझते हुए थाना धरासू पुलिस ने बस चालक को हिरासत में ले लिया और घायलों को अस्पताल में भर्ती किया है, कंडी सौड से नायब तहसीलदार मौके पर पहुंच गए है और पंचायतनामे की कार्यवाही की जा रही है जिसके बाद टिहरी जिले की राजस्व पुलिस ही इस मामले में अग्रिम कार्यवाही को अंजाम देगी।