उत्तरकाशी – लंबे मौन के बाद अवैध खनन एवं अतिक्रमण को लेकर छापेमारी

Share Now

अवैध खनन एवं अतिक्रमण को लेकर जिला प्रशासन द्वारा ताबड़तोड़ सघन छापेमारी की जा रही है। तहसील डुंडा के अन्तर्गत हिटाणु,अस्तल में अवैध खनन से भरे दो वाहनों को सीज किया गया और चालान किए गए। इस आशय की जानकारी एसडीएम डुंडा मीनाक्षी पटवाल ने दी। इधर एसडीएम भटवाड़ी चतर सिंह चौहान ने बताया कि इंद्रावती मोटर पुल के पास एवं मनेरा में अवैध रूप से बनाए गए टिन शैड को जेसीबी मशीन द्वारा ध्वस्त किया गया है। मनेरा में 300 घन मीटर अवैध खनन भंडारण को निष्प्रयोज्य किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!