आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर शनिवार को जनपद मुख्यालय में स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ विधायक श्री सुरेश सिंह चौहान, गंगोत्री विधान सभा क्षेत्र द्वारा किया गया।इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष श्री रमेश सेमवाल, ब्लाॅक प्रमुख भटवाड़ी, श्रीमती विनीता रावत, ब्लाॅक प्रमुख शैलेन्द्र कोहली एवं अन्य प्रमुख जनप्रतिनिधि गण उपस्थित रहे।
विधायक द्वारा अपने सम्बोधन में कहा गया कि उत्तराखण्ड सरकार द्वारा एक ही स्थान पर सारी जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिया जाना, मेले का मुख्य उद्देश्य है एवं सभी लोगों को इन मेलों का लाभ लेना चाहिए। स्वास्थ्य मेले में 655 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निःशुल्क दवाइयों का वितरण किया गया। मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 के0एस0 चौहान द्वारा जानकारी दी गई कि समस्त ब्लाॅकों में स्वास्थ्य मेले संपादित किये जा चुके हैं जिसका मुख्य उद्देश्य दूर- दराज गांव के गरीब बीमार ग्रामीणों को सुलभ जांच, स्वास्थ्य परामर्श , निःशुल्क जांच एवं दवाएं उपलब्ध कराने के साथ ही स्वास्थ्य के प्रति आमजन को जागरूक करना है। जनपद मुख्यालय में आयोजित स्वास्थ्य मेंले में सभी कार्यक्रमों के स्टाॅल लगाये गये। होम्योपैथिक विभाग की डाॅ0 पमिता उनियाल ने जानकारी दी कि जनपद के समस्त ब्लाॅकों में आयोजित स्वास्थ्य मेले में आम लोगों की सुविधा हेतु होम्योपैथिक एवं आयुर्वेदिक विभाग के भी स्टाॅल लगाये गये हैं। उनके द्वारा आमजनमानस से अपील की गई कि सभी लोग होम्योपैथिक की सरल, सस्ती, सुरक्षित दवाईयों का सेवन करें।
इस मौके पर प्रमुख अधीक्षक जिला चिकित्सालय एस0डी0 सकलानी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी विनोद कुकरेती, आर्थो सर्जन डाॅ0 बी0एस0 रावत, हरदेव राणा, अनिल बिष्ट, ज्ञानेन्द्र पंवार, हरिशंकर नौटियाल, गिरीश व्यास, सीमा अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।