उत्तरकाशी : यमनोत्री से लौट रहे एक और बुजुर्ग यात्री की हार्ट अटैक से मौत – इस सीजन की तीसरी मौत

Share Now

उत्तराखंड चार धाम यात्रा के पहले पड़ाव मे बुधवार को को एक और बुजुर्ग यात्री की हार्ट अटैक से मौत हो गई । यात्री 72 साल का था और यमनोतरी से दर्शन के बाद वापस लौट रहा था । गौर तलब है की कपाट खुलने के पहले दिन 3 मई को भी दो उम्र दराज यात्रियो की मौत हो गई थी । 

बुधवार  4 मई को समय लगभग सांय 7:00 बजे श्री यमुनोत्री धाम में एक यात्री श्री रामयज्ञ तिवारी पुत्र श्री बृजमोहन तिवारी उम्र 72 वर्ष निवासी तहसील जयालपुर जिला सुल्तानपुर उत्तर प्रदेश की दिल का दौरा पड़ने के कारण मृत्यु होने की सूचना प्राप्त हुई है । उक्त यात्री श्री यमुनोत्री धाम से दर्शन कर लौट रहे थे जिनकी भडेली गाड़ के पास मृत्यु हुई है।  उक्त यात्री को पुलिस/एस0डी0आर0एफ0 द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जानकीचट्टी में लाया गया है ।

डीएम उत्तरकाशी अभिषेक रूहेला ने बताया कि यमनोत्री पैदल मार्ग पर जाने से पहले सभी यात्रियो को डाक्टर से सलाह लेने की  अपील कि गई है,  खासकर बुजुर्ग यात्रियो को जांच के दौरान अस्वस्थ अथवा बीमार पाये जाने पर पैदल यात्रा पर जाने से रोकने के लिए भी निर्देश दिये गए है , जायदातार मामलो मे श्रद्धालु डाक्टरी जांच से बचना चाहते है , फिर भी ऐसा कोई मामला सामने नहीं आया है जिसमे यात्रियो ने डाक्टरी परामर्श मांगा हो और उन्हे मेडिकल हेल्प नहीं मिली हो , पैदल मार्ग पर भी परामर्श लेने के लिए सूचना पट लगाए गए है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!