उत्तरकाशी – हिन्दू होने के नाते हर परिवार से एकत्र होगी श्री राम मंदिर के लिए समर्पण राशि – 15 जनवरी से 5 फरवरी आपके पास आएंगे कार्यकर्ता

Share Now

लंबे संघर्ष के बाद श्री राम मन्दिर पर मिली ऐतिहासिक जीत के बाद सम्पूर्ण देश वासियो की भावनाओ की कद्र करते हुए हर घर हर परिवार से मंदिर निर्माण के लिए समर्पण राशि एकत्र करने के लिए पूरे देश भर मे टीम का गठन किया जा रहा है | यह अभियान 15 जनवरी से 5 फरवरी तक चलेगा | अभियान की पवित्रता बनी रहे इसलिए समर्पण राशि केवल कूपन के माध्यम से ही ली जाएगी| ये कूपन १०, १००, और १००० रुपए के है, हिसाब प्रमुख इस राशि को बैंक मे जमा कराएंगे किस भी दशा मे कोषाध्यक्ष के कोष मे धनराशि नहीं रखी जाएगी

श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान की महत्वपूर्ण बैठक श्री गोस्वामी गणेश दत्त विद्या मंदिर इंटर कॉलेज उत्तरकाशी में हुई ।विभाग प्रचारक श्री राज पुष्प ने भारत देश के साथ भूत काल में हुई अनेक ऐतिहासिक घटना क्रम पर प्रकाश डालते हुए कहा कि देश में अनेक आक्रांताओं द्वारा भिन्न भिन्न मानसिकता से देश पर आक्रमण किया गया कुछ लोग केवल लूट के लिए आए, कुछ राजनीतिक उद्देश्य की पूर्ति के लिए आए और उन्होंने देशवासियों का मनोबल तोड़ने के लिए आस्था के केंद्रों का ध्वंस किया। गोरी,गजनवी,अब्दाली के आक्रमण इन्हीं का उदाहरण है।अंग्रेजों द्वारा फूट डालो और राज करो की नीति पर चलते देश पर राज किया और भारतीयों के मनोबल को तोड़ने का हर संभव प्रयास करते रहे ।लंबे संघर्षों के बाद आज़ादी मिली । लेकिन आजादी के बाद भी अबतक हमारे आराध्य देवों के पवित्र स्थल अशुद्ध होने के साथ साथ दूसरों के अधीन है। लंबी लड़ाई के बाद माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा सर्वमान्य फैसला सुनाकर हमारी आस्था का सम्मान किया गया और सत्य का साथ देते हुए न्याय किया है।

इस अवसर पर उन्होंने कोठरी बंधुओं के अमूल्य बलिदान को भी याद किया।लगभग ४९२वर्षों के लंबे संघर्ष के बाद अब श्री राम जी के जन्म स्थान अयोध्या में भव्य मंदिर का निर्माण कार्य आरम्भ हो चुका है।विश्व हिंदू परिषद के इस अभियान में प्रत्येक व्यक्ति को एक हिन्दू के नाते सम्मलित होना है,न कि पदाधिकारी की दृष्टि से,अभियान का उदेश्य प्रत्येक हिन्दू परिवार तक पहुंच कर उनका समर्पण प्राप्त कर ना है।अभियान १५जनवरी से ५फरवरी तक चलेगा,समर्पण राशि केवल कूपन के माध्यम से किया जाना है,ताकि अभियान की पवित्रता बनी रहे ,कूपन १०,१००,१००० रुपए के है,इन्हीं सब कार्यों के लिए हिसाब प्रमुख की नियुक्ति की गई है,न कि कोषाध्यक्ष, कोष नहीं रखना है,समर्पण अभियान से प्राप्त राशि को बैंक के माध्यम से अग्रसारित करना है।

श्री चंदन जी ज़िला प्रचारक द्वारा नगर की अनेक बस्तियों के लिए निधि समर्पण अभियान टोली का गठन किया गया।इस अवसर पर विभाग संघ चालक श्री गुलाब सिंह नेगी,ज़िला संघ चालक श्री जमुना प्रसाद रतूड़ी,नगर संघ चालक श्री मोहन तलवार,नगर सह खंड कार्यवाह श्री चतर सिंह,श्रीमती सुधा गुप्ता,भाजपा ज़िला अध्यक्ष श्री रमेश चौहान,श्री हरीश डंगवाल,श्री सुरेश चौहान,पूर्व प्रमुख चंदन पंवार,सहकारी बैंक अध्यक्ष श्री विक्रम रावत,श्री मनोज वर्मा,श्री काशी जी,श्री सते सिंह राणा,श्री विजय बहादुर रावत,श्रीमती किरण पंवार,श्रीमती संतोषी ठाकुर,श्रीमती जलमा राणा,श्री विजय चौहान,श्री सूरत गुसाईं,श्री अवतार नेगी,श्री जय सिंह नेगी,श्री पूरन सिंह रावत,विजयपाल मख लोगा,श्रीमती अनीता राणा,श्री अनिल रावत सहित अनेक कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!