धनौल्टी : धनौल्टी मसूरी मोटर मार्ग मे कोटली के पास बाइक से जा रहे 2 पर्यटक पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट मे आने के बाद हादसे का शिकार हो गए | हादसे मे एक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे को गंभीर हालत मे अस्पताल भर्ती कराया गया जहां से उसे हायर सेंटर भेजा गया है |
बता दें कि दोंनो बाइक से बर्फबारी देखने बुरांशखंडा की ओर जा रहे थे। सुवखोली से सात किमी आगे अचानक पहाड़ी से टूट कर बोल्डर उनके ऊपर आ गिरा। जिसमे बाइक सवार दोनों युवक घायल हो गए। जिनको स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने उप जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां चिकित्सकों ने एक युवक को मृत घोषित किया। दूसरे घायल को प्राथमिक उपचार देने के बाद हायर सेंटर देहरादून के लिए रेफेर कर दिया है