कोरोना महामारी की संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए भाजपा के कार्यकर्ता स्वास्थ्य वॉलंटियर बनकर जिन्हे प्रशिक्षित किया जा रहा है वे सभी गांव गांव में महामारी से प्रभावित लोगों की सहायता करेंगे। अबतक की दो लहरों से जो भी अनुभव मिले है उनका संज्ञान लेते बिमारी को नियंत्रित करने मे स्वास्थ्य विभाग का सहयोग करेंगे | प्रदेश भाजपा महामंत्री सुरेश भट्ट ने उत्तरकाशी के महर्षि वेडिंग प्वाइंट मे कोरोना महामारी की संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए भाजपा कार्यकर्ताओ को स्वास्थ्य वॉलंटियर बनाकर प्रशिक्षित करने के कार्यक्रम का शुभारंभ किया |
बैठक में जनपद के सभी 15 मंडलों से आए कम से कम 4 स्वयंसेवकों को प्रशिक्षित कर उन्हे बूथों पर भेजा जाएगा। इसके बाद इसी माह के अंत तक जनपद के प्रत्येक बूथ पर से एक युवक एक युवती को प्रशिक्षित कर उन्हे कोरोना की लड़ाई में स्थानीय सरकारी स्वास्थ्य कर्मी के साथ कार्य कर लोगों की सहायता के लिए तैयार किया जाएगा । भाजपा संगठन के द्वारा पिछली दो लहरों में भी सेवा ही संगठन के माध्यम से लोगों की हर संभव सहायता की गई थी। इस अभियान से हम बिमारी से प्रभावित लोगों की पहचान कर उन्हे स्वास्थ्य केंद्र तक वक्त पर पहुंचा सकेंगे ।
सुरेश भट्ट ने कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि कोरोना से निपटने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने जिस तत्परता से देश में कहावत जान है तो जहान है को चरितार्थ किया जबकि और देश ऐसी महामारी से निपटने के लिए बिल्कुल भी तैयार नहीं था क्योंकि इससे पहले ऐसी महामारी किसी ने देखी न थी, देश में संसाधनों की भारी कमी थी,लेकिन परस्थिति अनुसार मोदी जी के आवाहन पर तमाम जरूरी सामग्री का निर्माण स्वदेशी तकनीक पर दिन रात एक करते हुए होने लगा और विशाल आबादी को सुरक्षित किया जा सका।
इस अवसर पर कार्यक्रम के सह प्रमुख आदित्य कोठरी, महामंत्री हरीश डंगवाल,सतेंद्र राणा, डा चंडी प्रसाद भट्ट, संतोषी ठाकुर, ललिता सेमवाल, चंदन पंवार, रामानंद भट्ट, वीना नौटियाल, उषा भट्ट, सरिता पडियार, चंद्रकला भंडारी, महावीर नेगी, विजयपाल मखलोगा, देशराज बिष्ट, हरिमोहन सिंह, पवन नौटियाल, अजीटपाल पंवार, विजयबहादुर रावत,सूरत गुसाई,राजपाल चौहान,सोबन राणा,हर्ष अग्निहोत्री, वासु गुसाई,अनिता नौटियाल,अवतार नेगी,मनोज चौहान,गौतम रावत,रामभजन भट्ट, सत्यदेव पंवार,गजे सिंह पोखरियाल,जयप्रकाश भट्ट,अनिल रावत सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।