उत्तरकाशी – महा प्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र यूके तिवारी ने बताया कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना एवं मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना (नैनो) उद्यम की जानकारी तथा प्रचार-प्रसार हेतु जनपद में कैम्प आयोजन को लेकर रोस्टर तैयार किया गया है। उन्होंने बताया कि निर्धारित रोस्टर के अनुसार आगामी 17 मई को विकास खण्ड कार्यालय मोरी, 18 मई को विकास खण्ड कार्यालय पुरोला, 19 मई को विकास खण्ड कार्यालय नौगांव, 26 मई को आईटीआई बड़कोट, 28 मई को विकास खण्ड कार्यालय चिन्यालीसौड, 31 मई को विकास खण्ड कार्यालय डुण्डा एवं 1 जून को नगर पालिका परिषद बाडाहाट एवं 2 जून को विकास खण्ड कार्यालिय सभागार भटवाड़ी में पूर्वाहन 11 बजे से कैम्प का आयोजन किया जायेगा।