उत्तरकाशी – 11 हजार फीट ऊंचाई पर झंडरोहण के साथ दयारा मे बटर फेस्टिवल होगा सुरू

Share Now

मखमली बुग्याल मे दही मट्ठा और मक्खन की होली-  जी हां इस बार उत्तरकाशी के दयारा बुग्याल में बटर  फेस्टिवल कुछ अलग अंदाज में मनाया जाएगा।  11000 फीट की ऊंचाई पर 28 वर्ग किलो मीटर में फैले बुग्याल में बटर फेस्टिवल आजादी के अमृत उत्सव पंद्रह अगस्त पर झंडारोहण के साथ शुरू हो जाएगा । दयारा महोत्सव समिति के अध्यक्ष मनोज राणा ने बताया इस बार सूबे  के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बतौर मुख्य अतिथि और पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे जबकि गंगोत्री के विधायक को कार्यक्रम का अध्यक्ष बनाया गया है । उन्होंने बताया कि दो दिवसीय इस बटर  फेस्टिवल के पहले दिन 16 अगस्त को दयारा के बेस कैंप रैथल  गांव में पर्यटक एकत्र होंगे और 17 अगस्त भादों संक्रांति के दिन दयारा की  मखमली घास पर पारंपरिक वेशभूषा में लोक नृत्य के साथ दही , मट्ठा और  मक्खन की होली मनाई जाएगी ।

वर्षों से चली आ रही परंपरा के अनुसार उत्तरकाशी के उपला टकनौर  के किसान अपनी दुधारू पशुओं के साथ गांव के ऊपरी इलाकों में बुगयालों  के बीच में निवास करते हैं । भादों संक्रांति के बाद से मौसम ठंडा होने के बाद पशुपालक अपने जानवरों के साथ नीचे उतरना शुरू करते हैं , ये  पशुपालक भगवान कृष्ण को अपना आराध्य देव मानते हैं यही वजह है इस  दिन दही ,  मट्ठा और मक्खन अपने आराध्य श्री कृष्ण को अर्पण करते हुए दही हांडी तोड़ने के बाद यह अंडयुड़ी  उत्सव, बटर फेस्टिवल के रूप मे  शुरू होता है।  समिति के सदस्यों ने बताया इस उत्सव के बहाने पर्यटको  को दयारा  की खूबसूरती बताने का प्रयास किया जाता है , साथ ही उत्तराखंड सरकार और केंद्र सरकार को दयारा बुग्याल में 12 महीने पर्यटकों की आवाजाही के लिए आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने की मांग बरसों से की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!