उत्तरकाशी : मनेरा बाईपास मोटर मार्ग पर भूस्खलन से कार क्षतिग्रस्त

Share Now

उत्तरकाशी जिला मुखालय से लगे मनेरा बाईपास मोटर मार्ग पर भूस्खलन के बाद मलवा/पत्थर की चपेट मे आने से एक कार के दुर्घटना ग्रस्त हो गयी है | मौके पर हादसे का शिकार हुई कार को देखकर चालक का सुरक्षित बचना किसी चमत्कार से कम नहीं है | उक्त कार में सिर्फ चालक सवार ही था जो सुरक्षित बताया जा रहा हैं।

वहाँ संख्या UK-07BZ- 2071   जिसमे  नागेंद्र पंवार पुत्र श्री राजेन्द्र पंवार,  जो उत्तरकाशी मे स्वर्ण कार है सवर थे जिनहे उत्तरकाशी जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया है जहा डाक्टर उनके स्वास्थ्य की जांच कर रहे है

पुलिस, sdrf, QRT टीम एवं 108 उत्तरकाशी मौके हेतु रवाना जेसीबी ऑपरेटर/होमगार्ड मौके  पर मौजूद हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!