उत्तरकाशी : नवविवाहिता की संदिग्ध मौत के बाद पति समेत चार पर मुकदमा दर्ज

Share Now

 

उत्तरकाशी  विकासखंड चिन्यालीसौड़ के नैरी गांव में एक नव विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। नव विवाहिता 6 माह की गर्भवती थी। पीड़िता के परिजनो ने दहेज हत्या के आरोप में‌ शिकायत दर्ज कराई है। थाना धरासु के इंस्पेक्टर दिनेश कुमार ने बताया कि इस मामले मे आईपीसी कि धारा 304 के तहत पीड़िता के पति देवर और सास ससुर सहित चार लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है । मामले की जांच की जा रही है और पूरी  जांच के बाद अगली कार्रवाई की जाएगी।

 

गुरुवार  को चिन्यालीसौड़ ब्लौक  के नैरी गांव निवासी कुसुमलता पत्नी प्रमोद थपलियाल घर में संदिग्ध अवस्था में मृत मिली। परिजनो ने पुलिस को बताया कि कि कुसुम का शव घर के एक कमरे में रखा गया था। कुसुम के ससुराल पक्ष वालों ने बताया कि कुसुम ने आत्महत्या की है। जबकि  शव जिस कमरे में रखा गया था वह कुसुम का कमरा नहीं था। ससुराल पक्ष ने आत्महत्या के कारणों के बारे में भी स्पष्ट जानकारी नहीं दी है।

मायके पक्ष से मिली जानकारी के अनुसार कुसुम ने इंटरमीडिएट परीक्षा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की थी। साथ ही फार्मेसी का डिप्लोमा भी किया था। कुसुम की शादी को अभी एक वर्ष का ही समय हुआ था। इतना ही नहीं पीड़िता  6 माह की गर्भवती भी थी। इन सभी बिन्दुओ के आधार मायके पक्ष ने कुसुम की दहेज हत्या किए जाने की आशंका जताई है। मृतका के भाई द्वारिका प्रसाद ने पति प्रमोद, ससुर प्रेमदत्त, सास सुमति देवी व देवर सुबोध के खिलाफ बहिन व उसके गर्भ में पल रहे बच्चे की हत्या के आरोप में धरासू थाने में शिकायत दर्ज कराई है। धरासू थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया मायके पक्ष की ओर से शिकायत मिली है। जिसके बाद ससुराल पाक्स के चार लोगो के खिलाफ आईपीसी कि धारा 304 मे मामला दर्ज किया गया है

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!