सत्ता पर विजय के लिए सजवाण नहीं छोड़ेंगे काँग्रेस |
गंगोत्री से पूर्व विधायक और कॉंग्रेस पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष विजपाल साजवाण ने मीडिया मे चल रही अटकलो पर विराम लगाते हुए साफ कह दिया है कि वे काँग्रेस छोड़ कर बीजेपी मे नहीं जा रहे है | पत्रकार वार्ता मे पूर्व विधायक ने बताया कि वर्ष 2016 मे जब सरकार गिरने के लिए उन्हे करोड़ो रुपये की डील के साथ मंत्री पद का औफ़र दिया गया था उन्होने तब काँग्रेस का साथ नहीं छोड़ा तो अब कैसे छोड़ सकते है उन्होने कहा कि जिस काँग्रेस ने उन्हे इस स्थिति मे पहुचाया उसे छोडकर जाने का सवाल ही नहीं होता है | उन्होने बीजेपी पर चुटकी लेते हुए बताया कि दर्जन भर मे से ऐसे ऊमीद्वार जो आजतक जिला पंचायत का भी चुनाव नहीं जीते है वो आज बीजेपी से टिकट कि दावेदारी कर रहे है | उन्हे लगता है कि दर्जन भर दावेदारों मे कोई भी विधायक के लायक नहीं दिखता है इसलिए उनका नाम बीजेपी के लिए उछाला जा रहा है |