उत्तरकाशी : रज़ाई छोड़ बर्फ देखने और खेलने चौरंगी खाल मे उमड़ी भीड़ – कम पड़ गया खाना

Share Now

सीजन के पहले हिमपात का उत्तरकाशी नगर वासियो के साथ पर्यटको ने जमकर लुफ्त उठाया । शनिवार रात से हो रही मूसलाधार वर्षा के बाद पहाड़ियो पर बर्फवारी के साथ ही उत्तरकाशी जिले की सभी सीमाओ को बर्फवारी ने जाम कर दिया.
रविवार को चौरंगी खाल, राड़ी टॉप, मोरियाना टॉप और सुकखी टॉप पर भारी बर्फवारी के बाद आवागमन ठप्प हो गया हालांकि देर साम तक जिला प्रशासन ने सड़क मार्ग पर आवागमन बहाल कर दिया था ।

https://youtu.be/fLlxHP4rioo


रविवार को जैसे ही मौसम खुला बड़ी तादाद मे लोग चौरंगी खाल की तरफ रुख करने लगे । दोपहर तक उत्तरकाशी से चौरंगी खाल की सड़क पर बाइक और कार का जाम लग गया | लोगो ने चौरंगी खाल के आसपास बर्फवारी का आनंद लिया, एक दूसरे पर बर्फ के गोले उछाले और सीजन की पहली बर्फवारी का आनंद लिया |
राजधानी देहरादून की राजपुर रोड का सा नजारा चौरंगीखाल तक नजर आया । मैगी पॉइंट से चौरंगी तक लोग बर्फवारी का आनंद लेते देखे गए । रविवार छुट्टी के कारण लोगो का ऐसा हुजूम उमड़ा कि पर्यटक स्थल चौरंगी खाल मे पैसा देने के बाद भी खाने पीने का समान नहीं मिला , चौरंगीखाल के स्थानीय दुकानदारो ने बताया कि उन्हे भी अनुमान नहीं था कि बर्फवारी के बाद लोगो का ऐसा हुजूम उमड़ेगा कि खाने पीने का समान ही समाप्त हो जाएगा । दरअसल चार धाम यात्रा बंद होने के बाद इस सड़क पर यातायात बेहद कम हो जाता है जिसके कारण अधिकतर दुकाने बंद ही रहती है | अचानक हुई बर्फवारी ने सबको घर से बाहर निकाला तो चौरंगी मे मेले जैसा माहोल नजर आने लगा ।जिला उत्तरकाशी व्यापार मण्डल के अध्यक्ष सुभास बडोनी ने बताया कि स्थानीय लोगो को मौसम के अनुकूल पहले से ही तैयारी करने के लिए पर्यटन विभाग को प्रशिक्षण देने का सुझाव दिया है ताकि अधिकतर स्थानीय लोगो को रोजगार से जोड़ा जा सके ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!