उत्तरकाशी : यात्रियों को हाल पूछते रहे पुलिस उपाधीक्षक – मौसम बिगड़ने के बाद अस्थायी रूप से रोकी थी यात्रा

Share Now

सिस्टम भले ही नीचे से सुधरता है पर इसकी सुरुवात मजबूत ऊपर से होती है | चार धाम यात्रा के दौरान इसका उदाहरण देखने को मिला | चार धाम यात्रा के दौरान अचानक मौसम के बिगड़ने के बाद यात्रियों को सुरक्षित स्थान पर रुकने के निर्देश जारी किए गए ताकि यात्री किसी बिगड़े मौसम का शिकार न हो जाए | पीएम मोदी के दिशा निर्देश पर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सभी यात्रा मार्ग से जुड़े डीएम और एसपी को सख्त निर्देश दिए कि किसी भी सूरत मे यात्रियों को परेसानी न हो | ऐसा न हो कि व्यापारी मौसम बिगड़ने के चलते यात्रियों से होटल मे रहने और खाने के निर्धारित से अधिक दाम वसूलने लगे इसके लिए यमनोत्री धाम के यात्रा मार्ग पर बड़कोट मे पुलिस के सीओ अनुज कुमार ने खुद यात्रियों के बीच जाकर जायजा लिया और यात्रियों की तसल्ली के बाद उनको आगे की यात्रा की शुभकामना दी | पुलिस की इस पहल का यात्रियों मे बेहद अच्छा मैसेज गया और उन्होंने उत्तराखंड मे व्यवस्थाओ की जानकार तारीफ की

सी0ओ0 बड़कोट ने होटल में जाकर जाना यात्रियों के हालचाल

होटल स्वामियों को निर्धारित रुपये से ज्यादा के बिल न लेने की दी हिदायत

मौसम विभाग द्वारा दिनांक 17 और 18 अक्टूबर को भारी वर्षा की चेतावनी का अलर्ट दिए जाने पर जनपद उत्तरकाशी के पुलिस अधीक्षक श्री मणिकांत मिश्रा द्वारा जनपद में दो धाम स्थापित होने के मध्यनजर सभी क्षेत्राधिकारी/थाना प्रभारियों को यात्रा पर आने वाले श्रद्धलुओं को इन दो दिनों तक यात्रा से परहेज करने व यात्रा पर आए श्रद्धालुओं को सुरक्षित स्थानों पर रोकने हेतु दिशा-निर्देश दिए गए,जिसके क्रम में क्षेत्राधिकारी बड़कोट श्री अनुज द्वारा यमुनोत्री धाम जाने वाले श्रद्धालुओं को सुरक्षा के दृष्टिगत बड़कोट स्थित रेस्टोरेंट में रुकवाया गया तथा होटल में जाकर सभी रुके हुए यात्रियों से उनकी समस्या पूछी गयी एवं सभी होटल स्वामियों को हिदायत दी गयी कि किसी भी यात्री से निर्धारित रुपये से ज्यादा का बिल न लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!