उत्तरकाशी : डीएम ने किया बीज बम के लिए दान – जाड़ी का पारंपरिक बीज संरक्षण अभियान

Share Now

बीज दान अभियान

कोरोना महामारी के साथ रोग प्रतिरोधक क्षमता अर्थात इम्यूनिटी शब्द का प्रचलन बहुत बढ़ गया है | घर के बड़े बुजुर्गो का अनुभव  हो या डाक्टर की सलाह सब ने प्रकृतिक खाद्य पदार्थो का उपयोग करने की सलाह दी है | ऐसे मे लोग प्रोसेसेड़  फूड की बजाय पारंपरिक खाद्य पदार्थ और उनके बीजो के संरक्षण की दिशा मे काम करने लगे है | इसके लिए गाव जाकर किसानो से पारंपरिक बीजो के संरक्षण के लिए बीज दान कर बीज बम अभियान से जुडने की पहल सुरू की जा रही है |  इसी कड़ी मे हिमालय पर्यावरण जड़ी बुटी एग्रो संस्थान जाड़ी ने उत्तरकाशी मे डीएम मयूर दीक्षित से बीज दान लेकर  इस अभियान की सुरुवात की

हिमालय पर्यावरण जड़ी बुटी एग्रो संस्थान जाड़ी,  उत्तराखण्ड मे पारिस्थितकी तंत्र की पुनर्बहाली के लिये विभिन्न अभियान चला रहा है। अभियानो की सीख की इस कड़ी मे संस्थान ने पारंपरिक बीजों के संरक्षण व उपलब्धता के  लिये

बीज दान अभियान का सुभारंभ किया। अभियान का शुभारम्भ आज जिलाधिकारी उत्तरकाशी श्री मयूर दिक्षित ने कलेक्ट्रेट परिसर में हर्षिल की राजमा का बीज दान कर किया। डीएम ने मयूर दीक्षित ने  कहा कि ये वास्तव में अच्छा व युनिक प्रयास है जो जैव विविधता के संरक्षण के लिए बहुत आवश्यक है। बीज सरक्षण के साथ साथ पारम्परिक खेती करने वाले लोगो को रोजगार भी मिलेगा।

बीज दान अभियान के प्रणेता द्वारिका प्रसाद सेमवाल ने कहा कि जाड़ी संस्थान विभिन्न संगठनो, पंचायतों, स्कूलों व सरकार के साथ मिलकर वर्ष 2017 से बीज बम अभियान चला रहा है। अभियान का विस्तार आज उत्तरकाशी से देश के 15 से अधिक राज्यो मे हो गया है।

अभियान के दौरान  देशी जेनेटिक बीजों की कमी को देखा है और कई फ़सलों जिसमें मोटा अनाज, सब्जियों व दालो के बीज खत्म हो रहें है, जो पारिस्थितकी तंत्र के लिये शुभ संकेत नही है।

बीजों  के संरक्षण, संग्रहण व खेती के लिये हमने तय किया कि उत्तराखण्ड के साथ साथ देश के हिमालयी राज्यो मे  यात्रा, पद यात्रा कर बीज दान अभियान चलाया जाएगा। बीज दान अभियान की टीम  गावँ गावँ, घर घर से बीजों को भिक्षा में मांगेगी एवं भिक्षा मे प्राप्त बीजों का बीज बैंक तैयार कर उन में से कुछ बीजों को बीज बम बनाने में प्रयोग किया जाएगा एवं कुछ  बीज को किसानों को खेती के लिये उपलब्ध करवायेगे। किसानों के द्वारा फसल उगाने के बाद जितना बीज हम किसानों को देगें उसका दोगुना बीज किसानों से वापस बीज बैंक मे जमा करने हेतु भी प्रेरित किया जाएगा । बीज बैंक मे बीजों व बीज दान करने वाले किसानों का द्स्तवेजिकरण किया जायेगा।

आज बीज दान अभियान शुभारम्भ कार्यक्रम का संचालन रिलायंस फाउंडेशन के श्री कमलेश गुरुरानी  ने किया।

कार्यक्रम मे प्लान इंडिया के गोपाल थपलियाल, उपला टकनोर जन मंच के अध्यक्ष माधवेन्द्र रावत, ग्राम प्रधान हरसिल दिनेश रावत, संकल्प सामाजिक संस्थान की शान्ती परमार, रेणुका समिति के प्रान्जवल उनियाल, मंगल यूथ फाऊंडेसन के वीरेन्द्र राणा, तरुण सामाजिक संस्थान के नागेंद्र दत्त, बेटी संगठन शिरोर से  अंकिता रावत, नेहा, रिया रावत, मनीषा एवं शिक्षक नरेश बिजलवान, गंगा बहुगुणा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!