उत्तरकाशी: जिलाधिकारी जिला निर्वाचन अधिकारी मयूर दीक्षित ने जनपद की तीनों विधानसभा 01 पुरोला , 02 – यमुनोत्री , 03 – गंगोत्री हेतु उत्तरकाशी स्थित राजकीय आदर्श कीर्ति इण्टर कॉलेज में प्रस्तावित मतगणना केन्द्र का निरीक्षण किया गया । जिलाधिकारी द्वारा प्रस्तावित मतगणना केन्द्र की सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया तथा व्यवस्थाओं को दुरूस्त किये जाने के बावत सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा – निर्देश दिये गये ।
जिलाधिकारी ने सहायक अभियंता ग्रानिवि केएस राय को निर्देश दिये कि मतगणना केन्द्र के सभी कक्षों में मरम्मत कार्य , विद्युत व्यवस्था , परिसर में जल निकासी व्यवस्था आदि कार्य अतिशीघ्र पूर्ण कर लिये जायें । उन्होनें निर्देश दिये कि स्ट्रांग रूम में खिड़की , दरवाजे आदि की मरम्मत कर दुरूस्त कर दिये जायें । स्ट्रांग रूम की दिवारों में सीलन नहीं रहनी चाहिए । उन्होंनें उप जिलाधिकारी चतर सिंह चौहान को निर्देश दिये कि मतगणना केन्द्र कक्षों एवं परिसर में नगर पालिका कर्मचारियों के सहयोग से तत्काल ही सफाई अभियान चलाया जाय । वहीं उन्होनें सहायक निर्वाचन अधिकारी को मतगणना केन्द्र के निर्धारित स्थलों पर पर्याप्त संख्या में सीसीटीवी कैमरें स्थापित किये जाने के निर्देश दिये ।
वहीं जिलाधिकारी ने मीडिया सेन्टर स्थापना हेतु भी सभी आवश्यक व्यवस्थाएं किये जाने निर्देश दिये ।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार राय ,अपर जिलाधिकारी तीर्थपाल सिंह , उप जिलाधिकारी भटवाड़ी चतर सिंह चौहान , मीनाक्षी पटवाल , सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी अरुणेश पैन्यूली आदि उपस्थित थे ।