उत्तरकाशी – डीएम के आदेश ठेंगे पर – मिनी सचिवालय के सपने खंडहर मे दफन – प्रभारी मंत्री धन सिंह को फिर भी थमा गए मांग पत्र की लंबी फेहरिस्त

Share Now

उत्तरकाशी जनपद के प्रभारी मंत्री एवम शिक्षा राज्य मंत्री उत्तराखंड सरकार पहुंचे उत्तरकाशी।

प्रदेश मे विधान सभा चुनाव 2022 से पूर्व जनता कि नब्ज टटोलने और सरकार के विकास कार्यो को जनता के सामने रखने के उद्देश्य से निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सभी जिलो मे प्रभारी मंत्री को प्रवास करना है इसी कड़ी मे उत्तरकाशी के प्रभारी मंत्री धन सिंह ने चिनयाली सौड मे रात्री विश्राम के बाद शनिवार को उत्तरकाशी जिला मुख्यलय मे कार्यकर्ताओ के साथ अधिकारियों के साथ बैठक की | मौता देखकर कार्यकर्ताओ ने भी समस्याओ की लंबी फेहरिस्त मंत्री के समाने रखी ये सोचकर कि इसमे से 20 % पर भी अमल हुआ तो जिले कि कुछ तो स्थिति सुधरेगी | ये अलग बात है कि पुरोला विधान सभा मे सुन हरे भविष्य को दिखने वाला तुनालका में बनाया गया मिनी सचिवालय अब खंडहर में तब्दील हो चुका और इसके साथ ही

वो सपने भी खंडहर मे दफन हो चुके है जो मिनी सचिवालय के लिए देखे गए थे अब फिर उसे किसी ऑफिस को देने कि बात काही गयी है वही डीएम के आदेश को ठेंगा बताने वाले संगम चट्टी से गजोली तक सड़क का चोड़ी करण एवम डामरीकरण का कार्य कर रहे ठेकेदार को ब्लैकलिस्ट करने कि भी मांग उठी |

भाजपा कार्यालय ज्ञानसू में कार्यकर्ताओं नेमंत्री का फूल मालाओ से स्वागत किया । दीप जलाकर एवम वन्दे मातरम गीत के साथ बैठक सुरू हुई | मंत्री ने विधानसभा वार कार्यकर्ताओं से उनकी समस्या को सुना , इस दौरान यमुनोत्री विधान सभा के कार्यकर्ताओं ने युवा कल्याण विभाग में तैनात अधिकारी को शिकायत के बाद भी पुनः उसी पद पर नियुक्ति देने का पुरजोर विरोध किया।इस दौरान चिन्यालीसौड़ और उत्तरकाशी कैंप कार्यालय में एसडीएम डूंडा आकाश जोशी भी मौजूद रहे

इस दौरान कार्यकर्ताओ ने बताया कि सरकार द्वारा अनेक योजनाओं के लिए ऋण दिए जाने का प्रावधान किया गया है लेकिन बैंकों द्वारा सहयोग ण करते हुए अनावश्यक रूप से लाभार्थी को परेशान किया जा रहा है| कहा कि उत्तरकाशी से टिहरी जाने वाले मार्ग की खस्ताहाल स्थिति को अविलंब ठीक किया जाय।गंगोत्री विधान सभा के कार्यकर्ताओं ने बंद पड़े द्वारी फार्म को जो आलू के बीज का उत्पादन केंद्र था,और गणेश पुर मे खादी ग्राम उद्योग की बंद पड़ी यूनिट को पुनः आरंभकरने कि मांग की । कहा कि इको सेंसेटिव ज़ोन में छोटी परियोजना जिनकी डीपीआर बनी है उन्हें अनुमति देकर कार्य आरंभ करवाया जाय। आल वैदर रोड को 5 मीटर से अधिक चौड़ाई मे बनाया जाय। नगुन- सुवाखोली मोटर मार्ग पर बीच के हिस्से को एनएच में शामिल कर चोडा किया जाय।सिल्यान जसपुर मार्ग जो कि मुख्यालय के समीप होते हुए भी अब तक सड़क मार्ग से नहीं जुड़ा उस पर कार्य आरंभ किया जाय।संगम चट्टी से गजोली तक सड़क का चोड़ी करण एवम डामरीकरण का कार्य कर रहे ठेकेदार को ब्लैकलिस्ट किया जाय क्योंकि जिलाधिकारी उत्तरकाशी के अनेक दौरे के बाव जूद भी कार्य नहीं किया जा रहा है। असीगंगा संगम पर नमामिगंगे योजना के तहत घाट निर्माण किया जाय।आपदा में किसानों की जमीन एवम मकान बहे थे वे भूमि हीन है,सरकारी पट्टे देकर उन्हें आवास दिया जाय।सिंचाई नहरे क्षतिग्रस्त है उन्हें बनाया जाय।

पुरोला विधान सभा के कार्यकर्ताओं ने कहा, तुनालका में बनाया गया मिनी सचिवालय अब खंडहर में तब्दील हो चुका है, वहां कोई ऑफिस खोला जाए। ज्ञानसू साल्ड, उपरिकोट से स्यना चट्टी तक के मोटर मार्ग के लिए वन भूमि स्वीकृति दिलाई जाए।जड़ी बूटी केंद्र सेंटर स्कूल उत्तरकाशी में खोला गया है,मोरी,पुरोला में भी वे कैंप लगाकर स्थानीय लोगों को जड़ी बूटी की खेती की जानकारी दे।पुरोला में कोई सड़क नहीं बनी है,जबकि करोड़ों स्वीकृति हुए है। कालसी में १००प्रतिशत एससी आबादी है,गांव को जोड़ने के लिए दो किलोमीटर सड़क मंजूर की जाय।नौगांव अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट की तैनाती की जाय।मोरी नैट वाड मोटर मार्ग का डामरीकरण किया जाय।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!