देश के पहले गृह मंत्री सरदार पटेल के जन्म दिवस पर राज नेताओ के साथ अधिकारियों ने भी कर्मचारियो के साथ देश की एकता अखंडता की शपथ ली | देश मे हर महान नेता की जयंती उसके दिये गए संदेश को प्रसारित करने के उद्देश्य से मनाई जाती है किन्तु सरदार पटेल की जयंती पर देश की एकता अखंडता की शपथ लेना यह बताता है कि याद किए जाने वाले नेता किस स्तर के थे |
शनिवार को सरदार वल्लभ भाई पटेल के 141वें जन्मदिन के अवसर पर जिला कार्यालय परिसर में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित जी ने सभी कर्मचारियों व अधिकारियों को एकता और अखंडता की शपथ दिलाई l
शपथ के दौरान जिलाधिकारी श्री दीक्षित ने कहा कि हम सभी को राष्ट्र की एकता अखंडता व सुरक्षा को बनाए रखने के लिए अपना अहम योगदान समर्पित करें l साथ ही देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान दें । बताते चले कि सरदार पटेल एक स्वतंत्रता संग्राम सेनानी तथा आजाद भारत के पहले गृहमंत्री थे। स्वतंत्रता की लड़ाई में उनका महत्वपूर्ण योगदान था, जिसके कारण उन्हें भारत का लौह पुरुष भी कहा जाता है।
इस मौके पर अपर जिलाधिकारी तीर्थपाल , मुख्य प्रशानिक अधिकारी बिशन सिंह राणा, राकेश चौहान, रणजीत सिंह, सुरेंद्र सिंह नेगी, परमानंद मिश्रा, राकेश शाह आदि मौजूद थे।