देवसुर संग्राम मे देवताओ और असुरो के बीच चले समुद्र मंथन के बाद निकले अमृत का देवताओ ने रसपन किया था | इस अमृत की कुछ बूंद हरिद्वार गंगा के किनारे पड़ी जिस कारण वह स्थान पवित्र हो गया और आज भी वहा कुम्भ मेला आयोजित होता है | इस बार किसानो को आत्मनिर्भरता का अमृत पिलाने के उद्देश्य से पीएम मोदी की अमृत महोत्सव इंडिया / 75 के अन्तर्गत 01 जुलाई से 07 जुलाई 2021 तक (सात दिवसीय) फसल बीमा सप्ताह चलायी जा रही है जिसमे क्सानो को जागरूक करने के लिए विभागीय अधिकारी किसानो के द्वार जा रहे है
कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा जनपद में आजादी का अमृत महोत्सव इंडिया / 75 के अन्तर्गत 01 जुलाई से 07 जुलाई 2021 तक (सात दिवसीय) फसल बीमा सप्ताह मनाये जाने हेतु प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत आज गुरुवार को जिलाधिकारी श्री मयूर दीक्षित के द्वारा प्रचार-प्रसार रथ को हरी झंण्डी दिखाकर तहसील धौन्तरी विकास खण्ड-डुण्डा हेतु रवाना किया गया l
जिलाधिकारी श्री दीक्षित के निर्देशों के क्रम में यह रथ ग्राम-लोदाड़ा, चैंदियाटगांव, कमद, ठाण्डी, गोरसाड़ा, बड़ेथ एवं मट्टी के मार्ग से गुजरते हुए कृषकों को फसल बीमा कराये जाने हेतु जागरूक करने के साथ ही इस अवसर पर ग्रामीणों की फसलों का बीमा भी किया जायेगा ।
इस मौके पर मुख्य कृषि अधिकारी गोपाल भंडारी, सहायक निबन्धक सहकारिता, एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कम्पनी आॅफ इण्डिया लि0 कम्पनी के प्रतिनिधि एवं भारतीय स्टेट बैंक बीमा शाखा के प्रतिनिधि मौजूद थे।