उत्तरकाशी: जियो टैगिंग चेकिंग – बंद मिली सरकारी सस्ते गल्ले की 22 दुकान – पूर्ति विभाग ने ठोका जुर्माना

Share Now

उत्तरकाशी: खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा उचित दर विक्रेताओं की दुकानों की जियो टैगिंग की कार्यवाही करने हेतु बायोमैटिक वितरण के कार्यो की धरातल स्तर पर स्थिति तथा उचित दर विक्रेताओं के द्वारा पात्र गृहस्थियों तथा लाभार्थीयों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना ,अन्त्योदय तथा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का लाभ प्राप्त होने के संबंध में जिला पूर्ति अधिकारी मनोज सोनी द्वारा 26 नवंबर 2021 से 29 नवंबर 2021 तक जनपद के क्षेत्र चिन्यालीसौड, बड़कोट तथा पुरोला में आकस्मिक निरीक्षण की कार्यवाही की गयी।


निरीक्षण के दौरान दुकानों में अनियमिततायें पाये जाने या उचित दर विक्रेताओं की दुकानें निर्धारित समय में बंद पायी जाने पर कुल 22 उचित दर विक्रेताओं पर 1000 रू प्रति विक्रेता जुर्माना लगाया गया तथा बडकोट की 02 दुकानों पर गम्भीर अनियमितताओं के लिये दुकानें तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए जाचं के आदेश जारी कियेे।

   

चिन्यालीसौड़ क्षेत्र में 03 उचित दर विक्रेता चैत सिंह पंवार, बृज लाल विजलवाण तथा विनोद घिल्डियाल, बड़कोट क्षेत्र के अंन्तर्गत 07 विक्रेताओं बलदेव सिंह, हरदेव सिंह, सकल चन्द, जयवीर सिंह, इन्द्रपाल, प्रमोद बहुगुण, शशी मोहन राणा तथा पुरोला क्षेत्र में 12 सम्पूर्ण नन्द, सकल चन्द, विरेन्द्र सिंह चैहान, कमल सिंह, विजेन्द्र सिंह नेगी, गोविन्द सिंह, सन्दीप कुमार, गुरू प्रसाद, गब्बर सिंह, यशवन्त सिंह, बिजेन्द्र सिंह तथा बिशन सिंह को उक्त अनियमितताओं हेतु 1000 रू जुर्माना लगाया गया।

इसके साथ ही बड़कोट के 02 उचित दर विक्रेता सत्य प्रकाश तथा जमुना प्रसाद की दुकान पर गम्भीर अनियमितताएं पाये जाने पर तत्काल प्रभाव से दुकानों निलंबन करते हुये विभागीय जांच के निर्देश दिये गये।

निरीक्षण दौरान पूर्ति निरीक्षक कु0अर्चना भारती, मनोज रावत, कु0 नेहा बिष्ट, पूर्ति लिपिक कु0 प्रार्ची नेगी तथा कपिल सिंह मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!