होली त्योहार की आड़ में शराब और अन्य मादक पदार्थो की तस्करी की संभावना को देखते हुए पुलिस कप्तान उत्तरकाशी मणिकांत मिश्रा के कड़े निर्देश के बाद पुरोला पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। जहाँ 8 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार हुआ है।
शुक्रवार को चौकी बाजार पुरोला थाना पुरोला पुलिस द्वारा पुरोला पेट्रोल पम्प के पास से संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की अवैध मादक पदार्थो की तस्करी की सूचना पर चैकिंग की जा रही थी, चैकिंग के दौरान एक वाहन संख्या UA08D-5253 (IKON) जिसमे एक व्यक्ति सवार था को चैक किया गया तो उक्त वाहन से 08 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब (Royal Stag) के बरामद किये गये।
बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर चौकी बाजार पुरोला थाना पुरोला पर उक्त अभियुक्त के विरुद्ध अवैध अंग्रेजी शराब का परिवहन करने पर आबकारी अधिनियम की धारा 60/72 में अभियोग पंजीकृत किया गया। वाहन को थाने लाकर सीज किया गया
अभियुक्त का नाम पता- गोपाल नौटियाल पुत्र स्व0 पारसनाथ निवासी ग्राम रौथल तह0 चिन्यालीसौड जनपद उत्तरकाशी उम्र 36 वर्ष ।
बरामद माल- 08 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब (Royal Stag)
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-
1-थानाध्यक्ष श्री प्रदीप तोमर-थाना पुरोला
2-कानि0 वृजमोहन-थाना पुरोला
3-कानि0 मनवीर सिंह-थाना पुरोला
4-कानि0- कुंवर सिंह-थाना पुरोला
पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी ने बताया गया कि त्यौहार की आड़ में यदि कोई भी व्यक्ति इस प्रकार के अवैध कार्य करता हुआ पाया जाता है तो उसके खिलाफ कठोर कानूनी कार्यवाही की जायेगी। उत्तरकाशी पुलिस लगातार अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के प्रति चैकिंग कर रही है संलिप्ता पाये जाने पर किसी को भी बख्शा नही जायेगा।