उत्तरकाशी – बायपास सड़क के विरोध मे होटल कारोबारी – चीन सीमा सड़क

Share Now

चीन सीमा को जोड़ने वाली सड़क के चौड़ीकरण और बाईपास निर्माण पर सड़क मंत्रालय के फैसले के खिलाफ स्थानीय होटल कारोबारियों ने मोर्चा खोल दिया है उन्होंने गजट नोटिफिकेशन की छाया प्रति जलाते हुए अपना विरोध दर्ज कराया और एडीएम और एसडीम के माध्यम से सरकार को ज्ञापन प्रेषित किया ।

https://www.youtube.com/live/m9alP9TnBFg?feature=share

उत्तरकाशी गंगोत्री नेशनल हाईवे जो तिब्बत चीन सीमा तक भी भारतीय सेना के जवानों की आवाजाही सुनिश्चित करता है की चौड़ीकरण के लिए सड़क परिवहन मंत्रालय भारत सरकार द्वारा घोषित बाय पास की अधिसूचना के विरोध में उत्तरकाशी पर्यटन से जुड़े कारोबारियों मोर्चा खूल दिया है ।  दरअसल उत्तरकाशी से गंगोत्री 100 किलोमीटर तक का क्षेत्र पूर्व में ही इको सेंसेटिव जोन घोषित हो चुका है । लिहाजा जब पूरे उत्तराखंड में सड़क चौड़ीकरण काम चल रहा था तब इस इलाके का चौड़ीकरण का मामला न्यायालय मे पेंडिंग पड़ा रहा ।  कोर्ट के निर्देश के बाद निर्मित हाई पावर कमिटी ने पर्यावरणीय  प्रभाव आकलन रिपोर्ट के साथ  कंडीशनल सड़क चौडीकरण  की अनुमति दी । इधर  सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्रालय द्वारा बाईपास की अधिसूचना जारी कर दी गई जिसके खिलाफ होटल कारोबारियों ने अब मोर्चा खोल दिया है । उन्होने अधिसूचना की प्रति जलाकर अपना विरोध दर्ज किया । तेखला बायपास की अधिसूचना के विरोध में स्थानीय जनता ने ADM श्री तीर्थपाल सिंह, SDM श्री चतर सिंह चौहान को लिखित आपत्ति दी है।। साथ ही जस्टिस A K sikri , चेयरमैन,HPC चार धाम सड़क परियोजना व ओवरसाइट कमेटी  को ADM के माध्यम लिखित आपत्ति भेजी है।। उन्होने आरोप लगाया कि सड़क चौड़ीकरण में पर्यावरण मानकों की अनदेखी की जा रही है। HPC द्वारा बायपास को रद्द किया गया है। दूसरी और मनेरी भाली की सुरंग को खतरा भी है। सिरोर के खरावा तोक में पूर्व में भी  आपदा छेत्र होने के चलते  विस्थापन भी हो चुका है ।। नाराज कारोबारियों  ने कलेक्ट्रेट मे गजट नोटिफिकेशन की छाया प्रति जलाई ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!