उत्तरकाशी : गंगोत्री मे अभी सजवान पर डोरे डाल रही बीजेपी ?

Share Now

उत्तरकाशी की गंगोत्री सीट पर कोंग्रेसी नेता के बीजेपी जॉइन करने की अटकलो पर पूर्व विध्यक विजयपाल सजवान द्वारा पूर्व मे बयान दिये जाने के बाद भी अटकलो का बाजार गरम है । बीजेपी द्वारा गंगोत्री मे टिकट का क्लियर नहीं किए जाने से पक्ष और विपक्ष के साथ ही अब समर्थक भी असमंजस मे हैं । अब चुनाव आचार संहिता के नाम पर सिर्फ कॉंग्रेस प्रत्यासी विजयपाल सजवान के प्रचार और दीवार लेखन पर पेंट पोतने और बीजेपी के प्रचार से नजर फेर लेने के बाद उनके निजी सचिव प्रकाश पँवार ने सोश्ल मीडिया पर जो लिखा उससे एक बार फिर से शंका को बल मिला है कि क्या अभी भी बीजेपी गंगोत्री मे कोंग्रेसी नेता विजयपाल सजवान पर डोरे डाल रही है ?

प्रकाश पँवार ने अपनी फेस बूक वाल पर लिखा है कि बीजेपी जॉइन नहीं करने के कारण ही कोंग्रेसी नेता सजवान कि जीत कि राह मे जिला प्रशासन रोड़े अटका रहा है , तो क्या अभी भी उम्मीद बाकी है ? देखना दिलचस्प होगा – आगे का गंगोत्री का रण …

उत्तराखंड की गंगोत्री विधान सभा मे चुनाव आचार संहिता की धज्जिया उड़ाते हुए जिला प्रशासन सत्ता धारी दल के दबाव मे एक तरफा कार्यवाही कर रहा है | उत्तरकाशी जिला कॉंग्रेस कमेटी ने आरओ एसडीएम चतर सिंह चौहान से मिलकर अपनी नाराजी जताई है । जिला कॉंग्रेस कमेटी उत्तरकाशी के जिलाध्यक्ष जगमोहन रावत ने बताया कि उत्तरकाशी कि गंगोत्री विधानसभा मे मातली और मनेरा आदि स्थानो मे एक ही स्थान पर कॉंग्रेस पार्टी के चुनाव प्रचार के वाल राइटिंग और पोस्टर को पेंट से पोता जा रहा है जबकि उसी स्थान पर सत्ताधारी दल बीजेपी कि चुनाव प्रचार को नहीं छेड़ा गया है । इतना ही नहीं घरो और सार्वजनिक स्थानो पर लगाए जाने वाले पार्टी के झंडो मे भी ऐसे ही सौतेला व्यवहार किया जा रहा है | गंगोत्री से पूर्व विधायक सजवान के निजी सचिव प्रकाश पंवार ने सोशल मीडिया पर टिप्पणी के साथ लिखा है कि कांग्रेस नेता सजवान ने बीजेपी ज्वाइन नहीं की इसलिए उनकी चुनावी राह रोकने की कोशिश की जा रही है।


कॉंग्रेस पार्टी ने एसडीएम जो विधानसभा चुनाव के दौरान गंगोत्री से आरओ है को ज्ञापन देकर चेतावनी दी है कि इस तरह से सत्ता के दबाव मे आकर जिला प्रशासन द्वारा दोहरा चरित्र अपनाया गया तो वे चुनाव आयोग से शिकायत कर यही धरने पर बैठ जाएंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!