उत्तरकाशी मे जल संस्थान के कर्मचारियो को स्थानीय लोगो द्वारा ऑफिस मे बंद किए जाने से नाराज जल संस्थान कर्मचारी संघ ने कड़ी नाराजी व्यक्त की है | संस्थान से उत्तरकाशी इकाई के अध्यक्ष श्री प्रसाद भट्ट ने आरोप लगाया कि एक तरफ चिन्यालीसौड मे कर्मचारियो को 7 घंटे तक भूखे- प्यासे कमरे मे बंद रखा गया, वही डूँड़ा मे भी स्थानीय लोगो की पेय जल किल्लत की शिकायत के बाद एसडीएम डूँड़ा ने भी मौके पर काम करवा रहे अवर अभियंता को 4 घंटे तक अपने ही कार्यालय मे बंधक बनाए रखा |
संघ के सचिव पुरुसोत्तम शाह ने कहा कि बंधक बनाना न्ययोचित नहीं है , दोनों प्रकरण मे उन्होने जिलाधिकारी उत्तरकाशी द्वारा नियमनुसार कार्यवाही न किए जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी है | हालांकि डूँड़ा मे एसडीएम द्वारा बंधक बनाए जाने के मामले मे जब हमने संबन्धित जेई से फोन पर जानकारी चाही तो उन्होने एसडीएम द्वारा अपने कार्यालय मे बुलाये जाने कि तो पुष्टि की किन्तु बंधक बनाए जाने से इंकार किया|
बताते चले की बीते रोज चिन्यालीसौड मे पौने चार करोड़ की योजना स्वीकृत होने के बाद भी जल संस्थान टेंडर तक नहीं कर सका जिसके बाद पेय जल किल्लत से परेसान स्थानीय लोगो ने जल संस्थान के कर्मचारियो को उनही के ऑफिस मे 7 घटने बंद करके रखा |
कर्मचारी संघ का आरोप है कि बिना पूर्व सूचना दिये कर्मचारियो को 7 घंटे बंधक बनाया गया जिसके खिलाफ संघ जिला धिकारी से कड़ी कार्यवाही कि मांग करता है |