चिन्यालीसौड़। भाजपा मंडल कार्यकताओं का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत
भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के वरिष्ठ नेता व वर्तमान राजपुर विधायक श्रीमान खजान दास जी व मण्डल अध्यक्ष डॉ0 विजय बडोनी जी के द्वारा प0 दीनदयाल उपाध्य जी,भारत माता व श्याम प्रसाद मुखर्जी जी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर चिन्यालीसौड नगर मण्डल का प्रशिक्षण वार्ड न0 7 पंचायत भवन बड़ेथी में प्रारम्भ हुआ।
ग्रामीण मंडल का प्रथम सत्र के मुख्य वक्ता के रुप में पूर्व मंत्री और राजपुर रोड क्षेत्र के विधायक खजान दास ने प्रतिभाग किया। द्वितीय सत्र नत्थी लाल बंगवाल, व तृतीय सत्र मे मनबीर सिहं चौहान रहे। व चतुर्थ सत्र में प्रदेश उपाध्यक्षा श्रीमती कुसुम कंडवाल जी व पूर्व जिलाध्यक्ष श्री रामसुंदर नौटियाल जी ने अपने विचार व्यक्त किए।
वक्ताओं ने कार्यकर्ताओं को भाजपा की रीति- नीति और स्थापना से लेकर भाजपा सरकार के केंद्र और राज्य सरकार के विकास के कार्यक्रमोँ से अवगत कराया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एतिहासिक कार्यो धारा 370,35A और राममंदिर निर्माण, तीन तलाक कानून बनाया और आलवेदर सडक और चारधाम के लिए रेल लाइन निर्माण की स्वीकृत करने ऐतिहासिक विकास कार्यों का शुरुआत कर महत्वपूर्ण कार्य हुआ है।
इसके अलावा भाजपा प्रदेश सह प्रवक्ता मनवीर चौहान ने भी कार्यकर्ताओ को शोसल मीडिया की विस्तृत जानकारी दी।
मनोज कोहली, श्याम लाल जोशी, .राजेंद्र रागड, सुरेश रमोला, चैन सिंह महर, चिरंजीव अवस्थी, संगीत सेमवाल, ममता परमार हर्ष अग्निहोत्री, मनीष कुकरेती, टीका सिहं आदि दर्जनों भाजपा के कार्यकता मौजूद थे।