उत्तरकाशी – कोविड 19 से बढ़कर नेताजी का शुभकामना संदेश – कोरोना गाइड लाइन के बैनर को ढकते हुए लगा दिया अपना फोटो ?

Share Now

देश मे फैली कोरोना कोविड 19 महामारी को लेकर राजनैतिक दलो  के लोग कितने संवेदनशील है इसका प्रमाण चौक चौराहो पर साफ नजर आ रहा है | देश मे कोविड -19  पर जीत के लिए वैक्सीन लगाने के लिए ड्राइ रन चल  रहा है,  इस दौरान कुछ खास गाइड लाइन का पालन करने के लिए सभी को नसीहत दी गयी है | कोविड 19 के लिए जारी दिशा निर्देश को ढकते हुए राजनतिक दल के लोग अपने शुभ कामना  संदेश का पोस्टर लगाकर उस संदेश की  अहमियत कम कर रहे है या खुद की ?

उत्तरकाशी – कोविड 19 दिशा निर्देश को ढकते हुए नेताजी का शुभकामना संदेश कितना जायज

उत्तरकाशी जिला मुख्यालय मे जोशियाड़ा से झूला पुल और मणि कर्णिका घाट होते हुए मुख्य बाजार आने के रास्ते पर नगर पालिका उत्तरकाशी के अध्यक्ष रमेश सेमवाल द्वारा पूरे देश मे कोरोना महामारी के बचाव के लिए जरूरी दिशा निर्देश लिखे  हुए एक सूचना का फ़्लेक्स टांगा गया है | केंद्र और राज्य सरकार की तरह नगर पालिका उत्तरकाशी ने भी नगर के पार्टी अपनी ज़िम्मेदारी समझते हुए कोरोना को लेकर दिशा निर्देश जारी किए है| इस महत्वपूर्ण सूचना के फ़्लेक्स को ढकते हुए एक राजनैतिक दल के नेताजी का मकर सक्रांति  की शुभकामनों का बैनर टांग  दिया गया है , कहने को ये एक सामान्य घटना है ऐसा करने से  नगर पालिका द्वारा कोरोना को लेकर जारी किए गए  दिशा निर्देश ढक  गए है और इस पर लिगी हुई सूचना औचित्यहीन हो गयी है | अब सवाल ये है कि  ज्यादा जरूरी क्या है?  शुभ कामना संदेश या कोविड के दिशा निर्देश?

आम तौर पर नए वर्ष और मकर सक्रांति पर शुभ कामना संदेश देने के पीछे राजनैतिक लोग जनता मे अपनी मौजूदगी दिखाना चाहते है और लोग इस पर चर्चा  करने लगते कि आने वाले चुनाव मे ये चेहरे अपनी दावेदारी ठोक सकते है | नैतिकता के आधार पर किसी के पोस्टर पर अपना पोस्टर लगाना उचित नहीं है,  खासकर जब कोरोना महामारी को लेकर सूचना को अपनी शुभकामना के लिए ढक दिया जाय तो इसका समाज  मे अच्छा असर  नहीं जाता है|  आम तौर पर वहा  से गुजरते हुए लोग इस पर अलग- अलग प्रतिकृया देते हुए दिखाई देते  है |

जाहिर  है कि पोस्टर मे जिसका चेहरा दिखाया गया है उसने पोस्टर नहीं चिपकाए होंगे , बीजेपी मे जिला अध्यक्ष पद की महत्ता को देखते हुए चुनाव मे टिकट के दावेदार कार्यकर्ताओ द्वारा अपने हर पोस्टर मे उन्हे खुस करने के लिए अध्यक्ष का भी फोटो लगाया गया है | अब हवा ऐसे चली कि नेताजी का चेहरा पहले ही ढक गया है जबकि दोष कही प्रकट हो गया | पोस्टर को ढकते हुए अपना पोस्टर लगाने की  यह अज्ञानता किसी  छोटे कार्यकर्ता ने अथवा पोस्टर चिपकाने वाले धियाडी के मजदूर ने की होगी | ऐसे   मसलो पर क्रिया – प्रतिकृया न हो तो ये छोटी बाते आगे चलकर बड़ी समस्या पैदा कर सकती है, और शुभ संदेश का भी बुरे संदेश मे बादल सकता है |

नगर पालिका उत्तरकाशी के अध्यक्ष रमेश सेमवाल ने बताया कि राज्य और केंद्र सरकार के अलावा सभी पोस्टर पर अनुमति के बाद  पालिका द्वार निर्धारित शुल्क देय होता है वो भी निर्धारित अवधि के लिये | ऐसे मे कोरोना कोविड 19 पर जनता को जागरूक करने के उद्देश्य से अन्य सरकारी महकमो के साथ नगर पालिका उत्तरकाशी ने भी दिशा निर्देश जारी किए है, उसे ढकते हुए किसी व्यक्ति विशेष  के निजी शुभकामना संदेश वाला पोस्टर लगा दिया जाता है बिलकुल  गलत है, और वे इसे तत्काल हटवाने और भविष्य मे ऐसी घटना की  पुनरावृत्ति न होने देने के लिए भी दिशा निर्देश जारी कर रहे है |

उत्तरकाशी बीजेपी जिला अध्यक्ष रमेश चौहान ने बताया कि बीजेपी सरकार कोविड 19 को लेकर संवेदनशील है और जनता के सहयोग से ही  जल्द से जल्द इस पर विजय प्राप्त करना  चाहती है, उसके लिए जनता  को कुछ गाइड लाइन का पालन करना जरूरी है, लोगो को बार बार इसे याद दिलाने के लिए ही कुछ खास स्थानो पर  पालिका द्वारा  ये सुचना पट लगवाए गए है | कोविड 19 के निर्देश को ढकते हुए  शुभकामना संदेश  का पोस्टर लगाना उचित नहीं है, सभी लोगो को इसका ध्यान रखान चाहिए चाहे वे किसी भी दल से संबंध रखते हो | इसमे सत्ता से जुड़े दल की ज़िम्मेदारी और अधिक बढ़ जाती है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!