दैवी आपदा के साथ अब मानवीय भूल भी समाज के लिए मुसीबत बनने लगी है | पहाड़ो में बदलते मौसम के मिजाज के साथ आसमानी आफत क्या कम थी कि अब इंजीनियरिंग निर्माण के उत्कृष्ट नमूने भी फेल होकर इंसानी सभ्यता के लिए खतरा बनने लगे है |
मनेरी भाली जल विधुत परियोजना फेज 2 की उत्तरकाशी से धरासू पॉवर तक बनी सुरंग में लीकेज आ गया है जिससे बड़ी मात्रा में पानी का रिसाव हो रहा है | पानी निकलने से मर गाव और चमियारी गाव के ग्रामीण दहसत में आ गए है |ग्राम प्रधान ने इसकी सुचना जल विधुत निगम को दी |
उत्तराखंड जल विधुत निगम की 304 मेगावाट कि मनेरी भाली परियोजना फेज दो में उत्तरकाशी जोशियाड़ा बैराज से धरासू पॉवर हाउस तक बनी सुरंग के बीच में मर गाव के पास गुरुवार को अचानक लीकेज हो गया और बड़ी तादाद में पानी बहार कि तरफ बहने लगा | देखते ही देखते पानी ने आसपास के खेतो को अपनी चपेट में ले लिया | नजारा देख कर ग्रामीण दहसत में आ गए |
बताते चले कि धरासू पॉवर हाउस की इस सुरंग में वर्ष 2007 में भी लीकेज हुआ था | लीकेज बंद करने के लिए टेंडर जारी कर दिया गया है संभवतः एक सप्ताह में सुरंग में मरम्मत कार्य पूर्ण कर लिया जायेगा