Uttarkashi
कोरोना महामारी में सरकारी सिस्टम जिस कोने तक पहुच नहीं बना पा रहा है, वहा सामाजिक कार्य कर्ताओ का दल राजनैतिक डंडे झंडे एक तरफ रख अपनी सेवा देने में आगे बढ़कर हिस्सा ले रहा है|
इसी कड़ी में उत्तरकाशी जिले के सीमांत मोरी ब्लोक में पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी सामाजिक कार्यकर्ता मनमोहन चौहान द्वारा पुरे ब्लोक को सैनेटाइज करने के बाद लोगो को मास्क वितरण किया गया और सोशल डिस्टेंस को लेकर जागरूक किया गया, साथ ही बुखार खांसी जैसे लक्षण दिखाई देने पर सभी को अस्पताल से दवा लेने के लिए प्रोत्साहित किया गया | दरअसल ग्रामीण इलाको में बुखार खांसी को छुपाने की पारम्पर सी चल पड़ी है लोगो में विस्वास जगाना बेहद जरुरी है कि समय पर अस्पताल जाकर डाक्टर कि सलाह लेने से खतरा कम हो जाता है |