उत्तरकाशी – 16 अप्रैल शनिवार को समय सांय लगभग 5:00 बजे तहसील चिन्यालीसौड़ अन्तर्गत पट्टी बिष्ट में एक नाबालिग बच्चा साइकिल चलते समय हादसे का शिकार हो गया । मिली जानकारी के अनुसार गाँव के प्रलाद सिंह पुत्र प्रवीण सिंह, जिसकी उम्र 12 वर्ष, ग्राम चिलोट, का का रहने वाला था , साइकिल चलाते स्थान कंथोगी खाल के पास अचानक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया ।
इस घटना मे बच्चा घायल हुआ , जिसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चिन्यालीसौड़ ले जाया गया डॉ0 द्वारा प्राथमिक उपचार के पश्चात हायर सेंटर देहरादून रैफर किया गया लेकिन बच्चे की रास्ते मे ही मृत्यु हो गयी हैं।