उत्तरकाशी के डूँड़ा उदाल्का गाँव के पास हुए सड़क हादसे के चौथे दिन नदी डूबकर लापता हुए शिक्षक का शव पुलिस ने धरासु पावर हाउस के पास बरामद कर लिया |
बताते चले कि 3 सितंबर को उदालका गाँव के पास कार हादसे मे दो शिक्षक गंगा भागीरथी मे समा गए थे अगले दिन रात 9 बजे एक शिक्षक का शव बरामद हो गया था जबकि रात भर खोज बचाव के बाद दूसरा शव नहीं मिल सका था | गुरुवार को घटनास्थल से करीब 15 किमी आगे धरासु पावर हाउस के पास दूसरा शव भी बरामद हुआ | घटना के बाद से ही एसडीआरएफ़ एनडीआरएफ़ और पुलिस बचाव दल के साथ जल पुलिस के जवान भी शव को तलाश कर रहे थे