उत्तरकाशी : राष्ट्रीय एकता दिवस – लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती

Share Now

देश में हर साल 31 अक्टूबर को लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य के रूप में मनाया जाता है। देश की राष्ट्रीयता तथा एकता को अक्षुण बनाए रखने के लिए उनके योगदान को भुलाया नही जा सकता है।जनपद में सरदार बल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। पुलिस लाइन ज्ञानसू में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी श्री मयूर दीक्षित एवं पुलिस अधीक्षक श्री मणिकांत मिश्रा ने सरदार बल्लभ भाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण किया। जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता,अखंडता और सुरक्षा की शपथ दिलायी। इस अवसर पर आईटीबीपी,पुलिस,होमगार्ड, पीआरडी, एनसीसी कैडेट द्वारा शहर में मार्च पास्ट किया गया। तथा शहर में साइकिल रैली निकाली गई। मार्च पास्ट पुलिस लाइन ज्ञानसू से शुरू होते हुए जोशियाड़ा बैंड,तामाखानी,बस अड्डा, सब्जी मंडी,भटवाड़ी रोड़ होते हुए जिला कार्यालय में सम्पन्न हुआ।



     इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी तीर्थपाल सिंह,सीएमओ डॉ केएस चौहान,सीएमएस एसडी सकलानी,परियोजना निदेशक संजय सिंह,जिला पूर्ति अधिकारी मनोज सोनी,आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल,परियोजना अधिकारी उरेड़ा वंदना सहित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!