नमामि गंगे योजना के तहत उत्तरकाशी जिले के चिन्यालीसौड़ ब्लॉक को जैविक करने के लिए बांटी जाने वाली जैविक खाद और पोषक तत्व की पटिया कृषि विभाग ने बिना किसानो को जानकारी दिए हुए सड़क के किनारे उतार दी, जो कई दिनों से वही पर पड़ी हुई है | कृषि विभाग के अधिकारी रामनरेश ने दूरभाष पर जानकारी दी कि विभाग के कर्मचारियों द्वारा इन खाद की पेटियों को अब मौके से उठा लिया गया है |
उत्तराखंड प्रदेश में किसानो को जैविक खेती के लिए तैयार करने के लिए नमामि गंगे योजना के तहत कृषि विभाग द्वारा किसानो को जैविक खाद और पोषक तत्व बांटे जा रहे है | ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग जैविक खेती के महत्व को समझे और जैविक उत्पाद से अपनी आर्थिकी मजबूत करे |
धरातल पर यह महत्वपूर्ण योजना मजाक बन कर रह गयी है | उत्तरकाशी जिले के चिन्यालीसौड़ ब्लोक के बाद्सी गाव में कृषि विभाग द्वारा इन खाद और दवा की पेटियों को सड़क के किनारे उतार दिया गया और इसकी सुचना किसी भी किसान को नहीं दी | सामाजिक कार्यकर्ता और प्रगतिशील किसान जीत सिंह ने बताया कि इससे पहले भी विभाग खुले में खाद , पोषक तत्व और दवा कि पेटियों को खुले में उतार कर अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ चूका है, खुले में धुप और वर्षा से ये पोषक तत्व बेकार हो जाते है जो सिर्फ सरकारी धन की बर्बादी मात्र है | उन्होंने बताया कि सरकार कि इस मह्त्व पूर्ण योजना को विभाग के कुछ लापरवाह कर्मचारी पलीता लगा रहे है ऐसे में जैविक प्रदेश का सपना कैसे पूरा होगा