उत्तरकाशी : विश्व क्षयरोग दिवस’’पर रोगियों को न्यूट्रिशियन किट वितरण

Share Now

गुरुवार को विश्व क्षयरोग दिवस’’ के अवसर पर कलक्ट्रेट परिसर से जिलाधिकारी श्री मयूर दीक्षित द्वारा क्षयरोग के प्रति जागरूकता हेतु रैली को रवाना किया l रैली बाजार के मुख्य मार्गो से होते हुये कलक्ट्रेट परिसर में सम्पन्न हुयी l तत्पश्चात आडिटोरियम, कलक्ट्रेट परिसर में गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी के0एस0 चौहान द्वारा राजकीय पाॅलिटेक्निक उत्तरकाशी में आयोजित पोस्टर/स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को व उत्कृष्ठ कार्य करने वाली आशा कार्यकत्रियों को पुरस्कृत किया गया तथा क्षयरोगियों को न्यूट्रिशियन किट वितरित की गयी। जिला क्षयरोग अधिकारी, डा0 कुलवीर सिंह राणा द्वारा राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद में चल रही गतिविधियों से अवगत कराया गया।

इस मौके पर राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अन्तर्गत कार्यरत डा0 फिजा, डा0 दीक्षा रमोला, परमेश्वर नौटियाल, दिनेश सेमवाल, रघुवीर कण्डारी, अजय बिष्ट, नवीन नौटियाल, जोत सिंह बिष्ट, कमल भण्डारी एवं प्लान इंडिया के प्रबन्धक एवं कर्मचारी आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!