उत्तरकाशी : राज्य स्थापना दिवस पर सुदूर गाँव का भरमाना करेंगे अधिकारी – डीएम ने किया रोस्टर जारी

Share Now
     जिले में राज्य स्थापना दिवस को उत्तराखंड महोत्सव के रूप में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। 9 नवम्बर को जहां ऐतिहासिक गरतांग गली पर्यटकों के लिए निःशुल्क खुलेगी। वहीं 9 एवं 10 नवम्बर को जिला स्तरीय अधिकारी दूरस्थ गांवों का भ्रमण कर ग्रामीणों की समस्याओं को सुनेंगे। भ्रमण कार्यक्रम का रविवार को रोस्टर जारी किया गया है। 
जिसमें सहायक निदेशक डेयरी, विकास खंड नौगांव के कोटियालगांव/बगासू एवं मुख्य पशुचिकित्साधिकारी मोरी के मसरी गांव, जिला कार्यक्रम अधिकारी भटवाड़ी के गजोली गांव का भ्रमण करेंगे। इसी तरह अधिशासी अभियंता विद्युत विभाग चिन्यालीसौड़  के बनचौरा गांव, जिला पूर्ति अधिकारी बयाणा/कुराह गांव का भ्रमण करेंगे। वरिष्ठ परियोजना अधिकारी उरेड़ा मातली, सहायक निदेशक मत्स्य नौगांव के सीली गांव, महाप्रबंधक उद्योग केन्द्र नेताला/ झाला गांव, मुख्य कृषि अधिकारी चिन्यालीसौड़ के बनाडी गांव, मुख्य उद्यान अधिकारी भटवाड़ी के पिंलग गांव सहायक निदेशक सहकारी समितियां चिन्यालीसौड़ के जिब्या, जिला युवा कल्याण अधिकारी डुण्डा के खुरमोला, जिला पंचायत राज अधिकारी मोरी के नानई गांव, अधिशासी अभियंता लघु सिंचाई चिन्यालीसौड़ के कटखण्ड कपराडा गांव, अधिशासी अभियंता जल संस्थान नौगांव के नंदगांव का भ्रमण कर जनसमस्या सुनेंगे। अधिशासी अभियंता जल निगम भाटिया गांव, जिला पर्यटन विकास अधिकारी - बार्सू गांव, पर्यावरण विशेषज्ञ स्वजल परियोजना - दिलसौड गांव, जिला ग्राम उद्योग अधिकारी डुण्डा के अस्तल गांव, जिला समाज कल्याण अधिकारी  वीरपुर के डुण्डा गांव, अधिशासी अभियंता पीएमजीएसवाई - गढ़/बरसाली/सिंगोट, डी०पी०डी० जलागम पुरोला को सौदाडी गांव, खंड विकास अधिकारी भटवाड़ी - सारी गांव, खंड विकास अधिकारी डुंडा - जुणगा गांव, खंड विकास अधिकारी चिन्यालीसौड़ के जोगत मल्ला गांव, खंड विकास अधिकारी नौगांव कफनौल गांव, खंड विकास पुरोला  खडकियासेम गांव, खंड विकास अधिकारी मोरी के सौड़ गांव,जिला सेवायोजन अधिकारी भटवाड़ी के गंगोरी गांव का भ्रमण करेंगे।

 पूर्ति विभाग द्वारा रविवार को राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में राज्य आंदोलनकारी श्री जेठालाल भारती के द्वारा नेताला  में 12 लाभार्थियों को पीवीसी राशन कार्ड एवं प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना अन्नोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत प्रति लाभार्थी को 10 किलो निःशुल्क खाद्यान्न का वितरण किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!