आगामी 16 जुलाई को हरेला पर्व पर जनपद में एक लाख पौध रोपित किए जाएंगे जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने हरेला पर्व को बृहद रूप से मनाए जाने को लेकर अधिकारियों की जरूरी बैठक लेते हुए विभागवार विस्तृत रूपरेखा तैयार करने के निर्देश मुख्य विकास अधिकारी को दिए।
एनआईसी कक्ष में बैठक लेते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि हरेला पर्व के अवसर पर जनपद में इंद्रावती नदी के संरक्षण के लिए बृहद स्तर पर कार्य किए जाएंगे। इस हेतु इंद्रावती नदी के सभी आठ रिचार्ज जोन में जिस स्थान पर वृक्षारोपण किया जाना है चिन्हीकरण करने के निर्देश वन विभाग को दिए। ताकि चिन्हित स्थानों पर बृहद वृक्षारोपण का कार्य किया जा सकें। तथा इससे लगे डिस्चार्ज जॉन के गांव के आसपास ग्राम्य विकास, कृषि,उद्यान,आजीविका,शिक्षा समेत अन्य विभागों द्वारा फलदार, चारापत्ती, छायादार पौध रोपित किए जाएंगे। एक लाख पौध रोपित किये जाने को लेकर जुलाई के प्रथम सप्ताह से गड्ढे तैयार करने व पौध की सुरक्षा हेतु घेरबाड़ आदि के पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित करने के निर्देश सम्बंधित विभागों को दिए। पौध की कमी न हो इस हेतु अभी से वन व उद्यान विभाग को आपूर्ति सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।
बैठक में सीडीओ गौरव कुमार,उप जिलाधिकारी भटवाड़ी देवेंद्र सिंह नेगी, परियोजना निदेशक संजय सिंह, जिला विकास अधिकारी विमल कुमार आर्य,सीवीओ डॉ प्रलंयकरनाथ,भूमि संरक्षण अधिकारी सचिन कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।