ऋषिकेश : सुरक्षा दीवार बनने तक मौके पर खड़े रहे अधिकारी – महिला मेयर की फटकार से उडी हवा

Share Now

लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ ऋषिकेश की  महिला मेयर ने मौके पर मौके पर पहुचकर सरेआम अधिकारियों की क्लास लगा दी | मेयर का ये रूप देखकर जहा स्थानीय निवासियों ने राहत की सांस ली वही विभागीय अधिकारियों के चेहरे पर रौनक उडी हुई दिखी  

ऋषिकेश मे नमामि गंगे का निर्माण कार्य  स्थानीय लोगो की जान पर भारी पड़ गया है | विभाग ने आवासीय इलाके मे 20 फीट गहराई मे गड्डे खोदकर छोड़ दिये|  बीते दिनो की वर्षा के बाद जमीन धँसने से आसपास के भवनो मे दरार आने लगी तो लोगो ने मेयर से शिकायत की | शिकायत का सज्ञान लेते हुए मेयर अनीता ममगाई ने गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई के अधिशासी अभियंता को मौके पर तलब कर खूब फटाकर लगाई | मेयर ने विभाग से पूछा कि क्या वे किसी हादसे का इंतजार कर रहे है ? उन्होने सुरक्षा कार्य पूर्ण होने तक आशिकारी को मौके पर खड़े रहने के निर्देश दिये |

ऋषिकेश

अमित कण्डियाल

ऋषिकेश के मायाकुंड क्षेत्र में नमामि गंगे द्वारा चल रहे सीवरेज स्टेशन प्लांट में कॉन्ट्रेक्टर की बड़ी लापरवाही सामने आ रही हैं। लापरवाही का आलम यह हैं कि प्रोजेक्ट के तहत 20 फुट गहरी मे खुदाई कर  लंबे समय तक गड्डों को ऐसे ही छोड़ दिया गया। ये गहरे गड्डे न सिर्फ आसपास के घरो के लिए नुकसानदायक  बने हुए है बल्कि इंसानी जीवन के लिए भी खतरा बने हुए है | मौके पर मौजूद मेयर को लोगो ने बताया की  समीप के मकानों में दरारें आनी शुरू हो गई। इस मामले को लेकर क्षेत्रवासियों ने गहरे आक्रोश का माहौल है।

अब तक किसी बड़े हादसे का इंतजार कर थे अधिकारी – मौके पर खड़े रहकर कराओ काम – मेयर अनित्ता ममगाई की फटकार पर बगले झाँकने लगे अधिकारी

मामले की सूचना पर मौके पर पहुंची नगरनिगम महापौर ने बारीकी से नमामि गंगे परियोजना के प्रोजेक्ट का निरीक्षण किया। इस दौरान घोर लापरवाही पर  महापौर ने अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। महापौर ने बताया कि  प्रोजेक्ट के लिए 20 फुट गहरा गड्ढा किए जाने के बाद अधिकारी जिस तरह से कुम्भकर्णी नींद में हैं। उससे साफ है कि किसी हादसे के बाद ही उनकी चिरनिंद्रा टूटेगी। कल की बारिश की बाद क्षेत्रवासियों द्वारा उन्हें इस गंभीर समस्या के बाबत जानकारी दी गई थी। जिसका संज्ञान लेकर आज जब मौका मुआयना किया गया तो उन्होंने देखा अधिकारी कछुआ गति के साथ उस प्रोजेक्ट को पूरा करने में लगे हुए हैं। 

अनिता मंमगाई ( मेयर , ऋषिकेश )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!