उत्तरकाशी से जिला मुख्यालय से लगे हुए प्रसिद्ध सिद्धपीठ कुटेटी देवी के मंदिर में आज सुबह 8 बजकर 37 मिनट पर एक चोर ने दानपात्र पर हाथ साफ कर लिया . मंदिर मे दर्श करने के बहाने से आए चोर ने देखा कि मौके पर पंडित जी मौजूद नहीं है , उसकी नीयत बिगड़ी और उसने दान पात्र ही उड़ा लिया । चोर की यह हरकत मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई. .पुजारी कि सूचना पर पुलिस ने जांच सुरू कर दी है ।
