आपदा प्रबंधन तंत्र उत्तरकाशी को मिली सूचना के अनुसार बताया जा रहा है कि धरासू बड़ेथी बनचौरा मोटर मार्ग पर गुनाली तोक के पास एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना है बनचौरा चौकी से पुलिस टीम मौके पर रवाना हुई है ।
वाहन में कुल 2 लोग सवार थे जिसमें एक घायल व्यक्ति को पीएससी बनचोरा ले जया गया है जबकि एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मृत्यु हुई है

मृतक का नाम मूर्ति राम पुत्र कमलनयन उम्र लगभग 50 वर्ष ग्राम जखारी डुण्डा
2- घायल व्यक्ति रोशन लाल ग्राम डांग उत्तरकाशी और वाहन संख्या uk 07 BU 25 67 बताई जा रही है|
चिन्यालीसौड़: गुरु वार दिन मे करीब 12: 30 बजे बनचौरा दिवारीखौल से बड़ेथी की ओर जा रहा कार धरासू बड़ेथी बनचौरा मोटर मार्ग के गुनाली तोक के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया , वाहन दो लोग सवार थे। जिसमे एक की मौके पर ही दर्दनाक मौत व एक गम्भीर घायल हुआ, दोनों वन विभाग के कर्मचारी हैं। बनचौरा चौकी से पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची व गम्भीर घायल को स्थानीय ग्रामीणों की मदद से सड़क तक पहुंचाया जिसे 108 की मदद से सी एच सी चिन्यालीसौड़ पहुंचाया गया। व मृतक व्यक्ति को भी सड़क पर पहुंचाया गया है ।
मृतक का नाम मूर्ति राम पुत्र कमलनयन उम्र लगभग 50 वर्ष ग्राम जखारी डुण्डा व गम्भीर घायल व्यक्ति का नाम रोशन लाल ग्राम डांग उत्तरकाशी है।
