उत्तरकाशी : महिला यात्रियो से 100 रुयपये की डिमांड करने वाला पुलिस कर्मी सस्पेंड

Share Now

एक बार फिर से मेरु रेबार की खबर का असर  हुआ है । उत्तरकाशी जिले के बड़कोट थाने मे तैनात सिपाही अंकुर चौधरी को पुलिस कप्तान उत्तरकाशी ने सस्पेंड कर दिया है ।

चार धाम यात्रा के दौरान रात के समय गाड़ी निकालने के लिए महिला यात्रियो से पैसे की मांग कर रहा था । सतर्क  महिला द्वारा बनाए गए विडियो मे पुलिस कर्मी स्वीकार कर रहा है कि उसने शराब पी है और वह एंट्री के नाम पर 100 रुपये की मांग कर रहा था । सोसल मीडिया  मे वायरल हो रहे इस विडियो के आधार पर खबर प्रसारित करने और मामला पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी अपर्ण यधुवंशी के सज्ञान मे लाये जाने के बाद कड़ी कार्यवाही  करते हुए पुलिस कप्तान ने सिपाही को सस्पेंड कर दिया है 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!